क्रिसमस वीकेंड पर, जब टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ होगी, उस समय दर्शक सलमान खान के साथ रानी मुख़र्जी को भी देख सकेंगे । लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि टाइगर ज़िंदा है में रानी मुख़र्जी की कोई भूमिका है। टाइगर ज़िंदा है में सलमान खान की नायिका कैटरीना कैफ ही हैं। इस फिल्म में रानी मुख़र्जी का कैमिया भी नहीं है। तब सलमान खान के साथ क्रिसमस वीकेंड पर रानी मुख़र्जी कैसे ? दरअसल, सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है के साथ फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज़ किया जा रहा है। टाइगर ज़िंदा है और हिचकी, दोनों ही फ़िल्में एक ही प्रोडक्शन हाउस यानि यशराज फिल्म्स की हैं। इसलिए, एक फिल्म के साथ दूसरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाना सामान्य बात है। एक औरत के अपनी कमज़ोरी को ताक़त बनाने की कहानी वाली फिल्म हिचकी की नायिका रानी मुख़र्जी हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सात साल पहले, रानी मुख़र्जी की कजिन काजोल के साथ फिल्म वी आर फॅमिली का निर्देशन किया था। टाइगर ज़िंदा है क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होने के कारण भारी संख्या में दर्शक बटोरेगी। ऐसे में अगर रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म के साथ रिलीज़ होता है तो उसे उतनी ही संख्या में दर्शक मिल जायेंगे। माँ बनने के बाद रानी मुख़र्जी की वापसी फिल्म हिचकी २८ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 17 October 2017
सलमान खान के साथ रानी मुख़र्जी

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment