तेलंगाना के पहले स्वतंत्रता सेनानी उय्यालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी पर निर्माता-निर्देशक सुरेंदर रेड्डी की फिल्म कई मायनों में खास है। यह तेलुगु फिल्मों के मेगा स्टार चिरंजीवी की १५१ वी फिल्म है। इस पीरियड फिल्म का बजट १५० करोड़ के आसपास है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग तेलुगु राज्यों में होगी। यह फिल्म दो भाषाओं तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही हैं। सबसे ख़ास बात यह है कि फिल्म में देश के कई बड़े एक्टर्स अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप और तमिल एक्टर नयनतारा और मक्कल सेल्वन विजय सेतुपति अभिनय कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक दक्षिण भारतीय किरदार उय्यालवाड़ा पेड्डामला रेड्डी कर रहे हैं। फिल्म का संगीत ए आर रहमान देंगे। फिल्म के तमाम एक्शन दृश्य हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर टोनी चिंग तैयार कर रहे हैं। टोनी ने बॉलीवुड फिल्म कृष के एक्शन की कोरियोग्राफी की थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 30 October 2017
भारतीय एक्टरों की फिल्म है सई रा नरसिम्हा रेड्डी
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment