कभी अपने पिता धर्मेंद्र द्वारा लांच किये गए अभिनेता सनी देओल अपने बेटे करण देओल को लांच करने जा रहे हैं। वह करण की लॉन्चिंग को परफेक्ट बनाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। इसलिए, वह करण की लॉन्चिंग फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन खुद ही कर रहे हैं। वह करण को बतौर अभिनेता किसी भी डिपार्टमेंट में हल्का नहीं रखना चाहते। पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग मनाली में की जा रही थी। एक ज़बरदस्त एक्शन सीन मनाली के सागू वॉटरफॉल में फिल्माया जा रहा था। यह सीन फिल्म के नायक-नायिका राजवीर और सहर के बीच था। यह दोनों विलेन से बचने के लिए भाग रहे हैं। वह दोनों छिपाने के लिए एक पहाड़ी चट्टान से लटक जाते हैं। इस समय मनाली का मौसम खराब था। दोनों नए एक्टरों को सीन करने में कठिनाई हो रही थी। लेकिन, इसके बावजूद सनी देओल कोई मौक़ा नहीं दे रहे थे। रिटेक और रिटेक से करण कुछ इतने टूट गए कि पिता एक पास जा पहुंचे। सनी ने उन्हें ढांढस बांधाते हुए कहा, "सॉरी बेटा, यह मैं तुम्हारे लिए ही कर रहा हूँ।" करण ने खुद को सम्हाला और फिर वह सीन बहुत अच्छी तरह से किया। जब सीन ओके हुआ, तब बाप बेटा दोनों के चहरे पर ख़ुशी देखने के काबिल थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 31 October 2017
बेटे करण को भी नहीं बख्स रहे सनी देओल
Labels:
नए चेहरे

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment