निर्देशक दिबाकर बनर्जी नए नए विषयों पर मनोरंजक फ़िल्में बनाते रहे हैं। उनकी फिल्मों के किरदार आम आदमी के बीच के होते हैं। खोसला का घोसला, ओये लकी लकी ओये और लव सेक्स और धोखा आम किरदारों की ख़ास कहानियां थी। यशराज फिल्म्स की फिल्म संदीप और पिंकी फरार का निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा, इशकज़ादे के पांच साल बाद, फिर जोड़ी बना रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर हरियाणा के तीस साल के एक पुलिस कर्मचारी का किरदार कर रहे हैं। दिबाकर की इस फिल्म का पुलिस आम हिंदी फिल्मों के परम्परागत पुलिस कर्मी की तरह बेफिक्र और मज़ाकिया नहीं। यह रियल लाइफ है। इसके लिए अर्जुन कपूर ने केवल खाकी ही नहीं पहनी और बाल कम नहीं करवाए, बल्कि रियल दिखाई पड़ने के लिए लंबा समय किरदार की तैयारी में लगाया। वह पुलिस वालों से मिले, उनसे बातचीत की, लहज़ा जाना । वह दिल्ली पुलिस के जवानों से भी मिले और हरियाणा के जवानों से भी। वह नए भर्ती जवानों से भी मिले। अर्जुन कपूर कहते हैं, "दिबाकर किसी भी करैक्टर को विस्तार से पेश करते हैं। उन्होंने मेरे हेयर कट और मूछों को सेट किया ही, एक पुलिस वालों के उपयुक्त चेहरे पर झाइयां भी झलकाई। दिबाकर ने इस पुलिस की कल्पना की और फिर मुझे सौंप दिया।" संदीप और पिंकी फरार अगले साल ३ अगस्त को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 31 October 2017
संदीप और पिंकी फरार के हरियाणवी पुलिस
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment