Wednesday, 25 October 2017

#मीटू के समर्थन में करण ओबेरॉय

फेसबुक और ट्विटर के जरिये #मीटू आन्दोलन पूरी दुनिया में छाया हुआ है। सबसे पहले अभिनेत्री अलीसा मिलानो ने ट्वीट कर पूरी दुनिया  की छेड़खानी का शिकार, ज़बरदस्ती सेक्स करने को मज़बूर, बलात्कार की शिकार, जबरन शरीर के किसी हिस्से को दबाने या पकड़ने की घटनाओं से गुजर चुकी महिलाओ से गुज़ारिश की कि वह इस हैशटैग के ज़रिये अपने साथ हुई ऎसी किसी घटना को दुनिया के सामने बेझिझक रखें। इसके साथ ही यह हैशटैग पूरी दुनिया से संदेशे पाने लगा।  बॉलीवुड और हॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ भी पीछे नहीं रही। इस मामले में कुछ अभिनेत्रियों की राय जुदा भी थी।  एक्टर और गायक करण ओबेरॉय भी इस मामले में बहुत स्पष्टवादी हैं। वह कहते हैं, “कोई भी टूल, जो इस मामले में जागरूकता ला सके, प्रभावशाली साबित हो सकता है। इस के ज़रिये कोई भी औरत या आदमी दुनिया और समाज में बुरी तरह और गहराई से फैली इस गन्दगी को सामने ला सकता है।"

No comments: