Wednesday, 25 October 2017

पोरस के लिए अंडरवाटर

सोनी के शो पोरस में विश्व विजेता एलेग्जेंडर और भारत के वीर राजा पोरस के बीच युद्ध की दास्तान शो पोरस दर्शकों के लिए दर्शनीय तो होगा । इस युद्ध दृश्य को भव्य और वास्तविक बनाने के लिए पोरस की टीम दिन रात एक किये हुए है।  एक एक विवरण को ध्यान से परखा जा रहा है और उसके अनुसार ट्रेनिंग, आदि दी जा रही है। दर्शकों को यह जानकार ख़ुशी होगी कि इस सीरियल के कलाकरों को युद्ध दृश्य के लिए अंडरवाटर ट्रेनिंग दी गई है। यह ट्रेनिंग थाईलैंड में खाओ सोक में उसी जगह दिलाई गई, जहाँ पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन के कलाकारों ने ली थी। इस ट्रेनिंग में सभी एक्टर्स को शामिल होना अनिवार्य था। इस ट्रेनिंग को शो में पोरस (लक्ष लालवानी), अनुसूया (रति पांडेय), डारियस (प्रणीत भट्ट), शिव दत्त (अमन धारीवाल), बामनी (आदित्य रेडिज) किरदारों के एक्टर्स ने ट्रेनिंग ली।  इस ट्रेनिंग का परिणाम था कि सिकंदर और पोरस के बीच युद्ध को पूरी शिद्दत से लड़ा जा सका।  इसका अंदाजा सीरियल देखने वाले दर्शक लगा सकेंगे। 

No comments: