२७ अक्टूबर को दुबई में भारत की विज्ञान फैन्टसी फिल्म २.० का संगीत रिलीज़ किया जायेगा। इस आयोजन को भव्य और दर्शनीय बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म की म्यूजिक रिलीज़ पर ही १२ करोड़ खर्च किये जायेंगे। म्यूजिक लांच के लिए ज़मीनी काम पूरा किया जा चुका है। लेज़र तकनीक से पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा। यह पूरी तैयारी २५ अक्टूबर तक पूरी हो जाएँगी। रजनीकांत कार्यक्रम के बारे में पूरी तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से जायजा ले रहे हैं। २६ तारीख़ की सुबह रजनीकांत और अक्षय कुमार दुबई पहुंच जायेंगे। पहले यह अफवाहें उडी थी कि अक्षय कुमार म्यूजिक रिलीज़ के मौके पर मौजूद नहीं होंगे। कहा जा रहा था कि उनके और रजनीकांत के बीच मतभेद और मनमुटाव पैदा हो गया है। मगर, म्यूजिक रिलीज़ में अक्षय कुमार के भी शामिल होने की खबर इन खबरों को अफवाह बना दिया है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अक्षय कुमार फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं, इसके रजनीकांत और अक्षय कुमार के सेट पर सम्बन्ध काफी गर्मजोशी वाले रहे हैं। दोनों अपने काम के प्रति समर्पित कलाकार है। जब यह लोग सेट पर होते हैं तो राजनीती बिलकुल बाहर होती है। बहरहाल, रजनीकांत की २०१० में रिलीज़ और शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म एंधिरन की सीक्वल फिल्म २.० की म्यूजिक रिलीज़ को देखने के लिए दुबई पूरी तरह से तैयार है। हिंदुस्तान में भी रजनी के प्रशंसक इस म्यूजिक रिलीज़ पर निगाहें गड़ाए बैठे हैं। फिल्म २५ जनवरी २०१८ में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 23 October 2017
दुबई में होगा २.० की म्यूजिक रिलीज़ का भव्य समारोह
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment