कलकत्ता में जन्मी और कनाडा में पली-बढ़ी प्रिया बनर्जी पांच साल पहले भारत आई थी फिल्मों में काम करने। जनवरी २०१२ में प्रिया ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले कर अभिनय के गुर सीखे। हिंदी फिल्मों में मौक़ा नहीं मिला तो दक्षिण चली गई। रोमांटिक कॉमेडी तेलुगु फिल्म किस : कीप इट सिंपल स्टुपिड से फिल्मों में अभिनय का मौका मिला। अगले साल प्रिया ने दो तेलुगु और एक तमिल फिल्म की। इसके बाद २०१५ में प्रिया बनर्जी हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ ऐश्वर्य राय बच्चन की वापसी फिल्म जज़्बा से। जज़्बा को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली। आज हाल यह है कि प्रिया बनर्जी को वेब सीरीज में अभिनय करना पड़ रहा है। दक्षिण की चार फ़िल्में करने के बावजूद दक्षिण में उन्हें कोई पूछ नहीं रहा। ऐसे में फिल्म निर्माताओं को अपनी सेक्स अपील से परिचित कराने के लिए प्रिया बनर्जी अपने सेक्सी फोटो शूट का सहारा ले रही हैं। वह इंस्टाग्राम में आये दिन अपने बदन उघाड़ू फोटो ङाल रही हैं, इस आस में कि शायद इनमे से किसी चित्र से उत्साहित हो कर दक्षिण या बॉलीवुड का कोई फिल्म निर्माता अपनी फिल्म में ले ले। फिलहाल, प्रिया बनर्जी की एक रोमांटिक फिल्म दिल जो न कह सका १७ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 27 October 2017
क्यों एक्सपोज़ कर रही है प्रिया बनर्जी !
Labels:
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment