आज, अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क का फर्स्ट लुक ऋषि कपूर ने जारी किया। इस लुक में ऋषि कपूर कट्टर मुस्लिम लुक में हैं। उनके चेहरे पर दाढ़ी है। मूंछे सफाचट हैं। सर के बाल छोटे और आगे से गिरे हुए हैं। उन्होंने सफ़ेद कुरता और ग्रे जैकेट पहन रखी है। उनका चेहरा काफी गंभीर नज़र आता है। ऋषि कपूर अब खुद पर काफी एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं। करण मल्होत्रा की फिल्म अग्निपथ में उन्होंने रउफ लाला का निगेटिव किरदार किया था। डी-डे में वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की भूमिका में थे। कपूर एंड संस में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान के बूढ़े दादा जी का किरदार किया था। फिल्म १०२ नॉट आउट में वह १०२ साल के अमिताभ बच्चन के ७५ साल के बेटे का रोल कर रहे हैं। अब मुल्क का यह मुस्लिम किरदार उनके प्रयोग का अगला किरदार है। मुल्क छोटे शहर के मुस्लिम परिवार पर थ्रिलर है। यह संयुक्त परिवार कैसे एक विवाद में फंसता है और बाहर आता है। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं। फिल्म दूसरी स्टार कास्ट में रजत कपूर, प्रतीक बब्बर और नीना गुप्ता के नाम शामिल है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के अलावा वाराणसी में भी होगी। मुल्क अगले साल किसी समय रिलीज़ हो सकती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 17 October 2017
'मुल्क' के मुस्लिम ऋषि कपूर !
Labels:
Rishi Kapoor,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment