इंग्लिश एक्ट्रेस डेज़ी रिडले ने टेलीविज़न पर छोटेमोटे रोल करके शो बिज़नेस में अपनी जगह बनाई है। अप्रैल २०१४ में डेज़ी को स्टार वार्स : द फाॅर्स अवकेंस में री के किरदार में लिए जाने का ऐलान किया गया, उस समय तक इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिहाज़ वह बहुत अनजाना नाम थी। जेजे अब्राम्स द्वारा री की भूमिका के लिए चुनाव ने जानकारों को १९७७ का समय याद दिला दिया, जब पहली स्टार वार्स फिल्म के लिए जॉर्ज लुकास ने अपेक्षाकृत काम जाने पहचाने चेहरे लिए थे। द फाॅर्स अवकेंस बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। डेज़ी रिडले को हॉलीवुड में पहचाना जाने लगा। डेज़ी की द फाॅर्स अवकेंस के बाद दूसरी फिल्म मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस २ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में डेज़ी ने मैरी देबेनहम का किरदार किया है, जो युवा और अविवाहित है। वह बग़दाद में दो बच्चों की देखरेख का काम करती है। द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़ होगी। रिडले इस समय ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म ओफेलिए में टाइटल रोल कर रही है। दूसरी फिल्म, एक्शन, थ्रिलर, विज्ञान फैन्टसी केओस वाकिंग है। फिल्म में वह वाइला ईड का केंद्रीय किरदार कर रही हैं। यह दोनों फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 17 October 2017
डेज़ी रिडले द लास्ट जेडाई की री
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment