संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक, उसके बाद ट्रेलर और फिर घूमर नृत्य के वीडियो सोशल साइट्स पर छा गए। हर कहीं फिल्म की आन बान और शान तथा दीपिका पादुकोण के घूमर डांस की चर्चा थी। इसी दौरान केवी विजयेंद्र प्रसाद (बजरंगी भाईजान और बाहुबली सीरीज) की लिखी कहानी पर कृष (गब्बर इज बैक) निर्देशित फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी के चित्र प्रकाशित हुए। इसके साथ ही कयास लगाए जाने लगे कि कंगना रनौत ने यह चित्र जानबूझ कर लीक किये हैं। मणिकर्णिका में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार कंगना रनौत कर रही है। यह एक ऐतिहासिक वीरांगना का किरदार है। जिसने अंग्रेज़ों से लड़ते हुए अपने प्राण दे दिए थे। वहीँ, दीपिका पादुकोण का पद्मावती का किरदार भी मेवाड़ की रानी पद्मिनी के जौहर की कहानी है, जिसने एक आक्रांता से अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए जौहर कर लिया था। कंगना की मणिकर्णिका के सामने दीपिका की पद्मावती के चित्र आने का मतलब यही था कि कंगना रनौत खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी थी कि दीपिका पादुकोण दर्शकों के दिलोदिमाग में छा गई है। ऐसा सोचे जाने का अपना इतिहास है। इसकी शुरुआत २०१४ में हुई
थी। इस साल दीपिका पादुकोण हैप्पी न्यू ईयर और फाइंडिंग फैनी से सबसे महँगी अभिनेत्री साबित हो रही थी। उन पर पैसों की बारिश हो रही थी। इसी साल कंगना रनौत की फिल्म क्वीन और रिवाल्वर रानी रिलीज़ हुई थी। जहाँ रिवाल्वर रानी फ्लॉप हुई थी, वहीँ क्वीन कंगना को अभिनयशील और बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय अभिनेत्री साबित कर रही थी। हालाँकि, कंगना को क्वीन के लिए फिल्म पुरस्कार मिले। लेकिन, कंगना भी आमिर खान की तरह पुरस्कार समारोहों में हिस्सा नहीं लेती हैं और इसी कारण से ज़्यादातर पुरस्कार उनकी उपेक्षा करते हैं। ऐसे समय में एक फिल्म अवार्ड्स में दीपिका पादुकोण को फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया । दीपिका पादुकोण ने इस अवार्ड को रिवाल्वर रानी की कंगना रनौत को समर्पित कर दिया। दीपिका का यह काम जले पर नमक छिड़कने जैसा था, क्योंकि रिवाल्वर रानी कंगना की फ्लॉप फिल्म थी, जबकि क्वीन एक्टिंग और बिज़नेस के लिहाज़ से भी बेहतर थी। कंगना ने इसे दिल पर ले लिया और सार्वजनिक रूप से अपनी नाराज़गी का इज़हार भी किया। शायद दीपिका पादुकोण को इस गलती का एहसास हुआ होगा। इसलिए उसने कंगना को फ़ोन कर बात साफ़ कर दी। लगा कि बात ख़त्म भी हो गई। पर अगले साल ही फिर टकराव हुआ। दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म पीकू की स्क्रीनिंग में कंगना रनौत को आमंत्रित किया था। कंगना स्क्रीनिंग में शामिल भी
हुई। लेकिन,जब कंगना ने अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की स्क्रीनिंग पर दीपिका को बुलाया तो दीपिका बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के बहाने स्क्रीनिंग में नहीं गई। कंगना को इसका बहुत बुरा लगा। इसके साथ ही इन दोनों अभिनेत्रियों के संबंधों में फिर खटास आ गई। इसके बाद जब भी कंगना के सामने दीपिका की बात की जाती तो कंगना का रिएक्शन कड़ा होता। जबकि दीपिका पादुकोण कूटनीतिक चुप्पी साध जाती। शायद, इसीलिए पद्मावती के बाद मणिकर्णिका के चित्र जारी होने पर इसे कंगना के दीपिका से खुद को असुरक्षित महसूस करना मान लिया गया। लेकिन, यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि मणिकर्णिका के कई चित्र पद्मावती के फर्स्ट लुक से पहले भी जारी किये गए थे। यह तमाम चित्र उन्ही चित्रों को रिपीट कर रहे थे। इसके अलावा ध्यान रखना होगा कि मणिकर्णिका के प्रोडूसर ज़ी स्टूडियोज तथा अन्य है, कंगना रनौत नहीं। फिल्म के कौन से चित्र जारी करने है या नहीं, यह प्रोडूसर का निर्णय होता है। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी २७ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ हो सकती है। इस फिल्म में अंकिता लोखंडे, सोनू सूद, निहार पंड्या और अतुल कुलकर्णी की भूमिकाएं महत्वपूर्ण हैं। भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 31 October 2017
क्या पद्मावती से भयभीत है मणिकर्णिका !
Labels:
ये ल्लों !!!,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment