 |
तमिल पोस्टर |
अगले साल २५ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्म २.० की हिंदी फिल्मों के दर्शक अक्षय कुमार के खलनायक को देखने के लिए उत्सुक है। पूरी दुनिया के दर्शक रजनीकांत की इस विज्ञान फ़न्तासी फिल्म को देखना चाहते हैं। कल (२६ अक्टूबर को) २.० का संगीत दुबई में रिलीज़ किया गया था। इस रिलीज़ के कार्यक्रम को देखने के लिए उत्सुक १२ हजार दर्शकों को प्रवेश पत्र बांटे गए थे। यह अपने आप में अभूतपूर्व था। २०१० की शंकर निर्देशित विज्ञान फंतासी फिल्म रोबोट की सीक्वल इस फिल्म में एक्शन की भरमार होगी। फिल्म में निर्माता २.० के एक्शन बेजोड़ बनाना चाहते हैं। बाहुबली सीरीज की दो फ़िल्में गवाह है कि एक्शन और विसुअल इफेक्ट्स किसी भी भाषा के दर्शको को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब होते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए २.० में भी एक्शन को बेहतरीन रखा गया है। इसके लिए भारतीय स्टंट कोरियोग्राफरो के अलावा हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर भी लिए गए हैं। इनमे ट्रांसफार्मर्स फ्रैंचाइज़ी के केनी बेटस, द बॉर्न आइडेंटिटी के निक पॉवेल और मैड मैक्स फ्यूरी रोड के स्टीव ग्रिफिन के नाम उल्लेखनीय हैं। वीएफएक्स टीम में वी श्रीनिवास मोहन, जॉन ह्यूज और टीयूएफ फिल्म्स के वालटर जोंस के नाम उल्लेखनीय हैं। एनीमेशन का काम लिगेसी इफेक्ट्स, डबल नेगेटिव और क्वांटम एफएक्स में हुआ है।
No comments:
Post a Comment