Thursday, 26 October 2017

फिल्म करते-करते गुजराती सीख गए ऋषि भूटानी

फिल्म रामरतन में डेजी शाह के हीरो ऋषि भूटानी हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक कॉमेडी, थ्रिलर से भरपूर फैमिली ड्रामा है, जिसमें दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजक मसाला है। मैं जैसा आम जिंदगी में हूं, वास्तव में इस फिल्म में मेरा कैरेक्टर कुछ अलग ही है। उन्होंने बताया कि फिल्म से जुड़े काफी लोग गुजराती हैं, इससे सेट पर वे गुजराती में ही बोलते थे, इससे मैं भी गुजराती सीख गया। जबकि, डेजी शाह ने बताया कि स्वयं गुजराती होने के कारण उन्हें गुजरती लोक संगीत से बेहद लगाव है, सो उन्हें इस फिल्म के फिल्मांकन के दौरान कोई दिक्कत नहीं आई। साथ ही उन्होंने नायक ऋषि भूटानी की भी तारीफ की।

उल्लेखनीय है कि 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्माण सब स्टार मूवीज के बैनर तले हुआ है। इसके निर्देशक गोविंदभाई, संजय पटेल, अश्विन पटेल और भरत कोडिया हैं। कौशिक पटेल और पंकज डोडिया सह निर्माता हैं। फिल्म की पटकथा प्रफुल्ल पटेल ने तैयार की है। संवाद अनवर शाह और संगी लखी लाहिती ने दिया है।

No comments: