अजय देवगन के साथ रोहित शेट्टी का गोलमाल रंग ला रहा है। दिवाली पर रिलीज़ इस अभिनेता-निर्देशक जोड़ी की फिल्म गोलमाल अगेन २०० करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है। यह फिल्म इस साल की अब तक की सबसे ज़्यादा बिज़नेस करने वाले बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। इसके साथ ही गोलमाल ५ के बनाये जाने का ऐलान हो चूका है। ऐलान यह भी हुआ है कि २०११ में रिलीज़ फिल्म सिंघम की तीसरी फ्रैंचाइज़ी फिल्म सिंघम ३ भी बनाई जाएगी। सिंघम फ्रैंचाइज़ी को भी दर्शकों ने पसंद किया है। २०१४ में रिलीज़ सिंघम रिटर्न्स को भी बड़ी सफलता मिली थी। इसलिए, सिंघम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म का बनना स्वाभाविक है। पहली सिंघम, २०१० में रिलीज़ सूर्या की तमिल फिल्म सिंगम की रीमेक फिल्म थी। तमिल सिंगम की पहली सीक्वल फिल्म सिंगम २ (२०१३) और तीसरी फिल्म एसआई३ (Si3) (९ फरवरी २०१७) भी रिलीज़ हुई। इन दोनों ही सीक्वल फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। लेकिन, सिंघम रिटर्न्स तमिल सिंगम २ की रीमेक नहीं थी। ठीक इसी प्रकार से सिंघम ३ भी Si3 की रीमेक फिल्म नहीं है। अलबत्ता, सिंघम ३ मलयालम फिल्म एक्शन हीरो बीजू का हिंदी रूपांतरण होगा। मलयालम फिल्म भी पुलिस ऑफिसर बीजू पौलुस की ईमानदारी और जांबाज़ी की कहानी है। इस फिल्म में इंस्पेक्टर बीजू का किरदार मलयालम स्टार निविन पाउली ने किया था। सिर्फ दो करोड़ के बजट में बनी एक्शन हीरो बीजू ने बॉक्स ऑफिस पर तीस करोड़ का कारोबार किया था। अलबत्ता, सिंगम ३ की शूटिंग अगले साल आखिर से या २०१९ की शुरू में की जाने लगेगी। फिल्म २०१९ में ही रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 31 October 2017
२०१९ में रिलीज़ होगी सिंघम ३
Labels:
रीमेक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment