मलयालम फिल्मों के सुपर स्टार दुलकर सलमान अभिनेत्री रेखा के पिता ! चौंकने की ज़रुरत नहीं। नाग आश्विन एक फिल्म महनति का निर्देशन कर रहे हैं। महनति, तेलुगु और तमिल फिल्म अभिनेत्री सावित्री गणेशन के जीवन पर है। अपने समय में, सावित्री के जैमिनी गणेशन के साथ रोमांस की खबरें खूब गर्म हुई थी। जैमिनी गणेशन और पुष्पवल्ली की बेटी रेखा थी। महनति सावित्री के जीवन पर फिल्म तो है, लेकिन इस फिल्म में रेखा से मिलते जुलते करैक्टर का कोई ज़िक्र नहीं है। फिल्म में सावित्री गणेशन का किरदार कीर्ति सुरेश कर रही हैं। जैमिनी गणेशन की भूमिका में दुलकर सलमान है। दुलकर सलमान मलयालम फिल्मों में सफलता के बाद दूसरी भाषाओँ की फिल्मों में अभिनय करना चाहते हैं। महनति तमिल, तेलुगु और मलयालम तीन भाषाओँ में बनाई जाएगी। इस संयोग से दुलकर रेखा के रील लाइफ पिता बन गए हैं। उनकी एक अन्य फिल्म कारवां से हिंदी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। कारवां का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं। फिल्म में इरफ़ान खान, मिथिला पारकर और कृति खरबंदा की भी मुख्य भूमिका है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 24 October 2017
रेखा के रील पिता दुलकर सलमान
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment