जुलाई तक यह तय था कि बाहुबली सीरीज की फिल्मों की बाहुबली और देवसेना की जोड़ी पांचवी बार बनेगी। यह फिल्म थी निर्देशक सुजीत की १५० करोड़ के बजट से बनाई जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो। उस समय तक इस बाहुबली जोड़ी के रोमांस और ज़ल्द ही शादी की खबरें हवा में फ़ैल चुकी थी। हिंदी बेल्ट के दर्शक यह नहीं जानते होंगे कि अनुष्का शर्मा और प्रभाष की जोड़ी पहली बार फिल्म बिल्ला (२००९) में बनी थी। इस फिल्म के बाद दोनों ने मिर्ची में साथ काम किया। बाहुबली के दौरान इस जोड़े के रोमांटिक होने की हवा बहने लगी थी। किसी रोमांटिक जोड़े का बार बार फिल्मों में आना स्वाभाविक है। दर्शक ऐसे जोड़े की फिल्म देखना भी चाहते हैं और फिल्म निर्माताओं को तारीखे लेने में समस्या नहीं होती। ऐसे जोड़े के बीच केमिस्ट्री जमती भी खूब है। इसलिए, साहो में अनुष्का शेट्टी और प्रभाष के पांचवी बार एक साथ दिखाई देने की पूरी संभावना थी। लेकिन, यकायक प्रभाष ने इनकार कर दिया। साहो के लिए नायिका की खोज शुरू हो गई। इसके साथ ही अनुष्का शेट्टी और प्रभाष के संबंधों में दरार की खबरें सुर्खियाँ पाने लगी। बात बढती देख कर प्रभाष ने अनुष्का से सम्बन्ध ख़त्म होने की अफवाह को ख़त्म कर दिया। ऐसे में सवाल यह उठाता है कि तब साहो में अनुष्का शेट्टी की जगह श्रद्धा कपूर कैसे आ गई? इसे साफ़ करते हैं प्रभाष से जुड़े सूत्र। प्रभाष-अनुष्का शेट्टी जोड़ी रोमांटिक जुडी हुई है। वैसे इन दोनों ने अपनी फिल्मों में एक्शन ही किया है। प्रभाष चाहते थे कि वह अनुष्का शेट्टी के साथ कोई रोमांटिक फिल्म करें। साहो में रोमांस की डोज ज़रूर थी, लेकिन यह रोमांटिक फिल्म नहीं थी। इसलिए, साहो में प्रभाष और अनुष्का शेट्टी जोड़ी पांचवी बार नहीं बन सकी। अनुष्का शेट्टी इस समय तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही मॉडर्न डे थ्रिलर फिल्म बागमती कर रही हैं। जबकि, प्रभाष साहो की शूटिंग में व्यस्त हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 24 October 2017
साहो में क्यों नहीं बनी प्रभाष और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment