तीन नवंबर को रिलीज़ होने जा रही अभय चोपड़ा निर्देशित हत्या-रहस्य फिल्म इत्तफ़ाक़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना तीन मुख्य किरदार कर रहे हैं। आज मुंबई में इस फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस रखी गई थी। शुरू में फिल्म का कोई सितारा मौजूद नहीं था। निर्माताओं को डर था कि कहीं बातों बातों में कोई कलाकार फिल्म का रहस्य न खोल दे। इसलिए प्रेस में फिल्म निर्माता जोड़ी शाहरुख़ खान और करण जौहर ने ही फिल्म पर बात की । इसके बावजूद प्रेस कांफ्रेंस में कई रहस्य खुले। करण जौहर ने यह बताया कि फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का चुनाव स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की मेकिंग के दौरान ही कर लिया गया था। शाहरुख़ खान ने फिल्म का रहस्य खोलते हुए बताया कि फिल्म का हत्यारा मैं हूँ। लेकिन, यह दोनों रहस्य आधे- अधूरे खोले गए थे। खान फिल्म के हत्यारे इस लिए कि वह फिल्म के आखिर में एन्ड टाइटल्स के साथ फिल्म काल
के गीत की तरह गाते दिखाए गए हैं। यहाँ, यह बताना भी उपयुक्त होगा कि फिल्म इत्तेफ़ाक़ के लिए पहली पसंद सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं, बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा थे। दरअसल, १९६९ वाली इत्तेफ़ाक़ में बीआर चोपड़ा शत्रुघ्न लेना चाहते थे। लेकिन, तारीखों की समस्या का कारण वह फिल्म नहीं कर सके और उनकी जगह राजेश खन्ना आ गए। अब यह संयोग ही है कि शत्रुघ्न सिन्हा की सोनाक्षी सिन्हा राजेश खन्ना के अपोजिट नंदा वाला किरदार कर रही हैं। जिन लोगों ने१९६९ की इत्तफ़ाक़ देखी है, उन्हें याद होगा कि फिल्म के हत्यारे राजेश खन्ना नहीं, बल्कि सुजीत कुमार और नंदा थे। ऐसे में यह तो निश्चित है कि २०१७ की फिल्म का क्लाइमेक्स बिलकुल वैसा ही नहीं होगा। शाहरुख़ खान ने बताया भी, "यह फिल्म ओरिजिनल इत्तफ़ाक़ का रीमेक नहीं, बल्कि बिलकुल ओरिजिनल फिल्म है। फिल्म की कहानी मूल फिल्म से बिलकुल अलग है। १९६९ की इत्तफ़ाक़ के निर्देशक यश चोपड़ा के भतीजे अभय चोपड़ा २०१७ वाली इत्तफ़ाक़ का निर्देशन कर रहे हैं।
के गीत की तरह गाते दिखाए गए हैं। यहाँ, यह बताना भी उपयुक्त होगा कि फिल्म इत्तेफ़ाक़ के लिए पहली पसंद सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं, बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा थे। दरअसल, १९६९ वाली इत्तेफ़ाक़ में बीआर चोपड़ा शत्रुघ्न लेना चाहते थे। लेकिन, तारीखों की समस्या का कारण वह फिल्म नहीं कर सके और उनकी जगह राजेश खन्ना आ गए। अब यह संयोग ही है कि शत्रुघ्न सिन्हा की सोनाक्षी सिन्हा राजेश खन्ना के अपोजिट नंदा वाला किरदार कर रही हैं। जिन लोगों ने१९६९ की इत्तफ़ाक़ देखी है, उन्हें याद होगा कि फिल्म के हत्यारे राजेश खन्ना नहीं, बल्कि सुजीत कुमार और नंदा थे। ऐसे में यह तो निश्चित है कि २०१७ की फिल्म का क्लाइमेक्स बिलकुल वैसा ही नहीं होगा। शाहरुख़ खान ने बताया भी, "यह फिल्म ओरिजिनल इत्तफ़ाक़ का रीमेक नहीं, बल्कि बिलकुल ओरिजिनल फिल्म है। फिल्म की कहानी मूल फिल्म से बिलकुल अलग है। १९६९ की इत्तफ़ाक़ के निर्देशक यश चोपड़ा के भतीजे अभय चोपड़ा २०१७ वाली इत्तफ़ाक़ का निर्देशन कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment