दिशा पाटनी का तो जैसे जैकपॉट लग गया है। एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जैसी सफल फिल्म के बावजूद दिशा पाटनी का बॉलीवुड में करियर कोई दिशा नहीं पकड़ सका है। जबकि, फिल्म में उनके नायक सुशांत सिंह राजपूत सीढ़ी दर सीढ़ी ऊंचाइयां छूते चले जा रहे हैं। दिशा पाटनी के पास सिर्फ एक फिल्म बागी २ ही उल्लेखनीय है। ऐसे में दिशा को साउथ से संघमित्रा का मिलना उनके लिए किसी जैकपॉट कम नहीं। संघमित्रा, कहानी ८वी शताब्दी की रानी संघमित्रा की है, जो अपने राज्य को छिन्न भिन्न होने से बचाने की कोशिश में है। निर्देशक सुन्दर सी की इस महँगी ऐतिहासिक फिल्म में संघमित्रा की भूमिका के लिए पहले श्रुति हासन को लिया गया था। कांन्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था। लेकिन, बाद में श्रुति हासन क्रिएटिव डिफरेंस के हवाले से फिल्म से अलग हो गई। संघमित्रा की इसी भूमिका के लिए दिशा पाटनी को लिया गया है। इस बात का ऐलान सुन्दर सी की पत्नी और फिल्म अभिनेत्री खुशबू ने ट्विटर पर किया। खुशबू को हिंदी दर्शक दर्द का रिश्ता, तन बदन और मेरी जंग जैसी फिल्मों से पहचानते हैं। फिल्म के दूसरे पुरुष किरदार जयम रवि और आर्य कर रहे हैं। फिल्म का संगीत एआर रहमान दे रहे हैं। यह फिल्म २५० करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनाई जा रही है। अगर. सब ठीकठाक हुआ तो तमिल और तेलुगु के अलावा संघमित्रा हिंदी में भी रिलीज़ होगी। इस फिल्म को अगले साल के आखिर में रिलीज़ किया जाना है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 21 October 2017
दिशा पटनी बनेगी संघमित्रा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment