फ़ास्ट एंड फ्यूरियस संसार अंतिम पड़ाव पर है। हॉलीवुड की मशहूर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फिल्म द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस इसी साल १८ अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। फिल्म को पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी। अब इस फिल्म के आखिरी दो हिस्से ही रिलीज़ होने हैं। फिल्म के एक निर्माता विन डीजल चाहते हैं कि यह दोनों फ़िल्में ऐसी अविश्वसनीय बने कि दुनिया का दर्शक लम्बे समय तक भूल न सके। इसके लिए, विन डीजल चाहते हैं कि जस्टिन लिन की वापसी हो। जस्टिन लिन ने फ्रैंचाइज़ी की तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी फ़िल्में निर्देशित की थी। विन डीजल, लिन को सीरीज का पितामह और वास्तुकार मानते हैं। विन डीजल ने बुद्धवार को फेसबुक लाइव पर यह खुलासा किया कि जस्टिन लिन फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ और १० का निर्देशन करेंगे। लिन के अलावा सीरीज में विन डीजल की ऑन स्क्रीन बहन मिया टोरेटो को भी वापसी होगी। मिया पिछली फिल्म से नदारद थी। इस किरदार ने अभिनेत्री जोर्डना ब्रूस्टर को मशहूर कर दिया था। इस करैक्टर के बारे में बताना ठीक होगा कि मिया ने पॉल वॉकर के करैक्टर ब्रायन से शादी की थी। विन डीजल बताते हैं, "आप फ़ास्ट यूनिवर्स के आगामी चैप्टर्स में ब्रूस्टर को देखेंगे।" २००१ में शुरू फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फ़िल्में हर दूसरे या तीसरे साल में रिलीज़ होती रही हैं। इसी परंपरा में फ़ास्ट ९ दर्शकों को अप्रैल १०, २०२० में देखने को मिलेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 26 October 2017
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस परिवार का मिलन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment