Friday, 27 October 2017

बॉलीवुड फिल्मों से टकरायेंगी दक्षिण की तीन अभिनेत्रियां

१० नवंबर को रिलीज़ हो रही तीन फ़िल्में कुछ ख़ास हैं।  यह फ़िल्में इस लिए ख़ास नहीं कि यह तीनों फ़िल्में भिन्न शैली में बनी फ़िल्में हैं। जूली २  इरोटिका ड्रामा है, शादी में ज़रूर आना कॉमेडी फिल्म है और करीब करीब सिंगल रोड मूवी है।  क्योंकि, इन तीनों फिल्मों की एक दूसरी खासियत भी है।  यह खासियत है, इन फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्रियां।  जूली २ में जूली का मुख्य किरदार लक्ष्मी रॉय  कर रही हैं।  शादी में ज़रूर आना की आरती कृति खरबंदा है तो करीब करीब सिंगल में  जयश्री का किरदार पारवती कर रही हैं।  इन तीनों में सामान्य बात यह है कि यह तीनों दक्षिण की अभिनेत्रियां हैं। क़रीब क़रीब  सिंगल की नायिका 
मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्री पारवती  की यह पहली हिंदी फिल्म है।  वह अभिनय के कई पुरस्कार जीत चुकी हैं।  जूली २ की लक्ष्मी रॉय ने दक्षिण की  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में की हैं।  उन्हें हिंदी फिल्म दर्शक सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन फिल्म अकीरा में  माया की भूमिका में देख चुके हैं।  जूली २,. उनकी
 बतौर नायिका पहली फिल्म है।  तेलुगु फिल्मों की स्थापित  कृति खरबंदा का हिंदी फिल्म डेब्यू  राज़ रिबूट (२०१६) से हुआ था। इनकी दूसरी फिल्म गेस्ट इन लंदन थी।  इससे साफ़ है कि १० नवंबर को रिलीज़ हो रही तीनों हिंदी फिल्मों पर दक्षिण की तीन नायिकाओं का हिंदी फिल्म करियर टिका हुआ है।  जिसकी फिल्म सफल होगी, वह बाज़ी मार ले जायेगी।  बॉक्स ऑफिस जीतना ही इन तीनों अभिनेत्रियों में मुक़ाबला पैदा कर रहा है।   

No comments: