Thursday, 26 October 2017

पद्मावती के घूमर नृत्य में दीपका ने ६६ चक्कर लगाए हैं !

संजय लीला भंसाली  की फिल्म पद्मावती के  राजस्थानी लोक नृत्य पर आधारित घूमर डांस का वीडियो जारी होते ही, काफी चीज़े  चर्चा में है।  भंसाली की पिछली दो फ़िल्में कॉस्ट्यूम ड्रामा थी।  इनमे भव्य सेट्स, पोशाकें, जेवर और नृत्य गीत ख़ास थे।  संजय अपनी फिल्मों को स्वप्न सरीखा बनाते हैं।  बड़े परदे पर देखने वाला दर्शक मुग्ध हो जाता है।  वह खास तौर पर, अपनी नायिका के सौंदर्य,  परिधान और जेवरात पर ख़ास ध्यान देते हैं।  इसका भी कि वह उसी देश और काल के हों।  इसे घूमर  नृत्य पर केंद्रित कर समझते हैं।  घूमर राजस्थानी लोक शैली का नृत्य है।  यह प्रचीन नृत्य है और ख़ास और आम इसे करने से नहीं झिझकता। 
दीपिका पादुकोण फिल्म पद्मावती में रानी पद्मावती का किरदार कर रही हैं।  इस चरित्र को पारम्परिक सौंदर्य में दिखाई पड़ना ही है, पारम्परिक पशाकें और जेवर भी पहनने हैं।  इसीलिए, दीपिका पादुकोण की हमेशा रेजर से बनी नज़र आने वाली भौंहें मिली हुई हैं।  उन्होंने महंगे जेवर हार, कुण्डल, बिन्दा, आदि पहन रखें हैं।  उनकी पोशाक जड़ाऊ और भारी है।  दीपिका पादुकोण ने घूमर डांस इस डांस की विशेषज्ञ और घूमर स्कूल चलाने वाली ज्योति डी तोमर से सीखा है।  दीपिका को यह नृत्य सीखने के लिए ११-१२ दिनों तक कड़ी मेहनत और अभ्यास करना पड़ा है।  सूत्र बताते हैं कि इस गीत नृत्य में दीपिका पादुकोण ने ३० किलोग्राम के लहंगे के साथ  नृत्य के ६६ गोल चक्कर  लगाए हैं।  भारी जेवरात और पोशाकों के साथ इतने चक्कर लगाना आसान नहीं था।  लेकिन, दीपिका पादुकोण ने इसे पूरी तन्मयता से किया।  परिणाम दर्शकों के सामने हैं।  

No comments: