गोलमाल अगेन ३०.१४ करोड़ की ओपनिंग के साथ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने ट्यूबलाइट के २१.१५ करोड़ और रईस के २०.४५ करोड़ के ग्रॉस को काफी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के साथ रिलीज़ आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार सिर्फ ९.३५ करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी है। सीक्रेट सुपरस्टार का दो दिन का ग्रॉस १४.१० करोड़ अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन के पहले दिन के ग्रॉस से आधे से भी कम है। गोलमाल अगेन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की तीसरी सबसे ज्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्म है। चेन्नई एक्सप्रेस ३३.१० करोड़ और सिंघम रिटर्न्स ३२ करोड़ के ग्रॉस के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं। अब अजय देवगन ३० करोड़ से ज्यादा ग्रॉस करने वाली दो फिल्मों के हीरो बन गए हैं। गोलमाल अगेन, पहली ऎसी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बड़े टकराव के बावजूद ३० करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस किया है। इससे पहले टकराने वाली दो फिल्मों में से कोई भी ३० करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग नहीं ले सकी थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 21 October 2017
गोलमाल अगेन की ३०+ की ओपनिंग
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment