एक्टर वरुण धवन की शूजित सरकार निर्देशित फिल्म अक्टूबर अब अप्रैल में रिलीज़ होगी। पहले यह फिल्म जून में रिलीज़ होने जा रही थी। शूजित सरकार ने अपनी इस अनोखी रोमांटिक फिल्म अक्टूबर की रिलीज़ की तारीख़ १३ अप्रैल तय कर दी है। पहले १३ अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन रिलीज़ होने वाली थी। परन्तु, अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज़ आगे बढ़ा कर २६ जनवरी कर दी । तारीखों के इस फेर बदल में दिलचस्प नज़ारा बन गया है। पैडमैन की तारीख २५ जनवरी कर दिए जाने से पैडमैन और २.० आमने सामने आ गई थी। यह दोनों ही फ़िल्में अक्षय कुमार अभिनीत हैं। फर्क यह है कि वह पैडमैन के नायक हैं और २.० के खलनायक। चूंकि, पैडमैन को आगे खिसका दिया गया था, इसलिए शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर को मैदान खुला मिल रहा था। मगर, अब प्रीपोन के इस खेल में पोस्टपोन ने गुल खिलाया है। २.० को अब १३ अप्रैल को रिलीज़ किया जा रहा है। ऐसे में, अब वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर को अप्रैल में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ साथ दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म से भी मुक़ाबला करना पड़ेगा। क्या अक्टूबर सचमुच में अप्रैल में रिलीज़ हो पायेगी ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 30 October 2017
अप्रैल में रिलीज़ होगी 'अक्टूबर'

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment