पिछले दिनों, गोविंदा की एक और वापसी फिल्म फ्राई-डे की शूटिंग दिल्ली में शुरू हुई। पिछले दो सालों में गोविंदा की छठी फिल्म है, जिसकी शुरूआती शूटिंग की गई है। इससे पहले राजू माइंड ब्लोइंग, भगवन के लिए मुझे छोड़ दो, आ गया हीरो, रघु राजा राम और तुम्हारे लिए की या तो इनिशियल शूटिंग हुई थी या इनके बनाये जाने का ऐलान हुआ था। फ्राई-डे के डायरेक्टर सोनम कपूर की फिल्म डॉली की डोली के निर्देशक अभिषेक डोगरा है। फिल्म की शुरूआती शूटिंग फुकरे के चूचा वरुण शर्मा और गोविंदा के साथ की गई। यह फिल्म एक असफल सेल्समैन और एक थिएटर एक्टर बने हैं। इस फिल्म को शोला और शबनम, इश्क़, दिल और रेडी के लेखक राजीव कौल ने लिखा है। फिल्म के संवाद ओये लकी लकी ओये के मनु ऋषि ने लिखे हैं। गोविंदा की पिछली दो फ़िल्में किल दिल और हैप्पी एंडिंग २०१४ में रिलीज़ हुई थी। इसलिए, दुआ कीजिये कि फ्राई-डे भी पहली पांच फिल्मों की तरह वायदों में फ्राई न हो जाये !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 31 October 2017
गोविंदा का दिल्ली में फ्राई-डे
Labels:
खबर है,
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment