एक्टर विजय की तिहरी भूमिका वाली तमिल फिल्म मेरसाल ने ४३.५० करोड़ की ओपनिंग ली है। यह फिल्म तीन दिनों में ही १०० करोड़ क्लब के करीब पहुँच चुकी थी। इसके साथ ही फिल्म विवादों में घिर गई है । तमिलनाडु की बीजेपी इकाई फिल्म का विरोध कर रही है। मेरसाल एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है। एक जादूगर भारत आता है और अमेरिका में बिछुड़ गए अपने डॉक्टर भाई से मिलता है। उसे भाई से मालूम होता है कि उसके माता-पिता की हत्या की गई थी। वह इसका बदला लेने का निश्चय करता है। इस बदला से भरपूर एक्शन फिल्म से बीजेपी का विरोध क्यों? दरअसल, फिल्म का विरोध डॉक्टर भी कर रहे हैं और कुछ दूसरे लोग भी। बीजेपी का विरोध उस संवाद पर हैं, जिसमे नायक भाषण देते हुए जीएसटी की आलोचना करते हुए कहता है कि चिकित्सा पर १८ प्रतिशत का टैक्स है, लेकिन दारू पर नहीं। नायक यह भी कहता है कि सिंगापुर में आम आदमी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है, मगर जीएसटी कम है। जबकि, भारत में जीएसटी ज़्यादा है, चिकित्सा सुविधा नहीं। बीजेपी को लगता है कि बिना समझे हुए जीएसटी की आलोचना की जा रही है। बीजेपी की मांग थी कि यह संवाद हटाया जाये। वैसे बीजेपी की मांग बहुत जायज़ नहीं। क्योंकि, यह काल्पनिक ड्रामा फिल्म है। सेंसर द्वारा पारित की गई है। इसके अलावा भी फिल्म में गोरखपुर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी और कर्णाटक में बिजली की समस्या का भी ज़िक्र किया गया है। तथ्य चाहे जो हो। राजनीती ज़ोर पकड़ती जा रही है। कमल हासन ने फिल्म का समर्थन किया है। वह राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर पहले ही हमलावर हैं। उनकी राजनीतिक आकांक्षायें जग जाहिर है। इसलिए, तमिलनाडु में तमिल को लेकर वाक्युद्ध छिड़ जाना स्वाभाविक है। यहाँ बताते चलें की हिंदी फिल्म दर्शक विजय को टीवी पर डब फिल्मों मे देख चुके हैं । उनकी फिल्म पुलि (२०१५) हिंदी में डब हो कर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।
नोट- लेख प्रकाशित होने तक फिल्म से जीएसटी सम्बंधित संवाद डिलीट कर दिए जाने की खबर है। यह भी खबर है कि इस फिल्म का यह संवाद वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो चुका है।
नोट- लेख प्रकाशित होने तक फिल्म से जीएसटी सम्बंधित संवाद डिलीट कर दिए जाने की खबर है। यह भी खबर है कि इस फिल्म का यह संवाद वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो चुका है।
No comments:
Post a Comment