नाज़ नौरोजी, शायद इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनका करियर दोनों देशों में लगभग एक साथ होने जा रहा है। तेहरान में ९ जुलाई १९९२ को जन्मी और जर्मनी में पली-बढ़ी नाज़ का परिवार उसके जन्मने के तुरंत बाद जर्मनी चला गया था। जर्मनी में नाज़ नौरोजी ने जर्मन, इंग्लिश, फ्रेंच और अब हिंदी में महारत हासिल की। नाज़ को फुटबॉल पसंद है। असाधारण डांसर भी हैं। मिस नौरोजी के बारे न कहा जाता है कि वह जब १५ साल की थी, तभी से बतौर मॉडल दुनिया की यात्रा पर हैं। वह लाकोस्ते, डिओर, आदि कई अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए रैंप पर चल चुकी हैं। दो साल पहले कबीर खान के निर्देशन में शाहरुख़ खान के साथ मॉडलिंग कर चुकी है। थंब्स अप, मिंत्रा, कैनन, सैमसंग, बीइंग ह्यूमन, फिएमा ड़ि विल्स, सोच और रेमंड जैसे भारतीय ब्रांड्स का वह चेहरा हैं। वह भारत में एक पंजाबी फिल्म सरताज सिंह पन्नू निर्देशित खिदो खुंडी में अभिनय कर रही है। यह फिल्म हॉकी पर है। यह फिल्म अगले साल २ मार्च को रिलीज़ होगी। अगले साल २ फरवरी को मान जाओ न रिलीज़ होगी। इस प्रकार से इन दोनों फिल्मों से नाज़ नौरोजी का दोनों देशों में फिल्म डेब्यू हो रहा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 20 October 2017
पाकिस्तानी और हिंदुस्तानी फिल्मों में डेब्यू करने वाली नाज़ नौरोजी
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment