जैसा माहौल बनता जा रहा है पद्मावती बॉलीवुड के इतिहास में नया पृष्ठ खोल सकती है। इस फिल्म को आठ हजार प्रिंट्स में रिलीज़ किये जाने की खबर तो पुरानी हो चुकी है। नई खबर यह है कि संजयलीला भंसाली का इरादा रानी पद्मिनी, रावल रतन सिंह और दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के इस दिलचस्प त्रिकोण को त्रिआयामी पेश करने का भी है। यानि यह फिल्म थ्री-डी तकनीक में बदल कर भी कुछ ३-डी थिएटरों में रिलीज़ की जाएगी। मतलब यह कि पद्मावती के युद्ध दृश्य जहां साँसे रोक देने वाले होंगे, वहीँ पद्मावती का घूमर डांस में घूमता भारी लहंगा दर्शकों के चेहरों पर नाचता नज़र आएगा। पद्मावती को इस तकनीक में बदलने के लिए हॉलीवुड के तकनीशियनों की मदद ली जा रही है। साथ साथ ज़रूरी पैचवर्क भी मुंबई में जारी हैं। वैसे यह फिल्म ३-डी और २-डी दोनों ही प्रभाव में देखने को मिलेगी। इसके अलावा पद्मावती के तमाम संवाद हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में डब किये जायेंगे। इससे पद्मावती को दक्षिण के ज़्यादा दर्शकों के बीच, उन्ही की भाषा में अपनी कथा कहने का मौक़ा मिलेगा। यहाँ बताते चलें कि फिल्म का बजट १७० करोड़ का आंकड़ा छू चुका है। लेकिन,फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि पद्मावती को त्रिआयामी अवतार में पेश करने और फिल्म के पद्मावती, रावल रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी जैसे किरदारों के संवाद तमिल और तेलगु में डब कर दिखाने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कलेक्शन करने के आसार बढ़ भी जायेंगे। यह फिल्म १ दिसंबर को रिलीज़ होनी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 26 October 2017
त्रिआयामी होगी पद्मावती और बोलेगी तमिल-तेलुग !

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment