अभी बिपाशा बासु कंडोम्स के एक एड में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रियल लाइफ फंतासी को रील पर दोहराती नज़र आ रही थी। यह तो कुछ सेकण्ड्स के एड की फंतासी थी। लेकिन, अब जो खबर है, उसके अनुसार बासु-ग्रोवर दम्पति एक फिल्म में रियल लाइफ को बोल्ड तरह से जीते नज़र आ सकते हैं। बिपाशा बासु ने पिछले तीन सालों में एक भी फिल्म साइन नहीं की है। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म दोहरी भूमिका वाली अलोन (२०१५) थी। यह एक हॉरर फिल्म थी। दरअसल, बिपाशा बासु को अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश थी। ३८ की बिपाशा बासु उम्र के इस मोड़ पर अब बेवजह की इरोटिका फ़िल्में नहीं कर सकती। इसलिए, वह बोल्ड फिल्म भी अच्छी कहानी के साथ ही स्वीकार कर सकती थी। लगता है उनकी यह तलाश पूरी हो रही है। फिल्म फिरकी का निर्देशन कर रहे निर्देशक अंकुश भट्ट की स्क्रिप्ट बिपाशा को पसंद आ गई है। अंकुश भट्ट मुंबई मिरर और भिंडी बाजार जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। फिरकी में नील नितिन मुकेश के साथ करण सिंह ग्रोवर भी अभिनय कर रहे हैं। यह मर्द और औरत के संबंधों पर अनोखी कॉमेडी है। इस फिल्म में बहुत सी चीज़े ऐसी हैं, जो आदमी औरत शादी के करते हैं। ऐसी कहानी में रियल लाइफ कपल ही फिट बैठते हैं । अंकुश इस फिल्म की शूटिंग फिरकी ख़त्म होने के बाद ही शुरू कर सकेंगे। जहाँ तक फिल्म साइन करने का सवाल है, बिपाशा बासु स्वीकार करती हैं, "मुझे यह विषय रुचिकर लगा। मैंने इसी थीम पर एक इंग्लिश फिल्म भी देखी है। मैं इस फिल्म को करना चाहूंगी। लेकिन, फिलहाल, मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 26 October 2017
बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की रील लाइफ फंतासी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment