
दीवाली वीकेंड रिलीज़ के दौरान, आमिर खान ने अपनी स्टार पॉवर का इस्तेमाल करते हुए, अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन के अपोजिट रिलीज़ हो रही अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के लिए हर मल्टीप्लेक्स में बराबर- बराबर स्क्रीन पा लिए थे । लेकिन, वह भूल गए कि दीवाली अजय देवगन की होती है या फिर अजय देवगन की फिल्म जैसी कॉमेडी हो तो फिल्म दिवाली में हिट कर जाती है। ऐसा ही कुछ सीक्रेट सुपरस्टार और गोलमाल अगेन के मामले में हुआ। बराबर स्क्रीन शेयर के बावजूद सीक्रेट सुपरस्टार ने गोलमाल अगेन के ग्रॉस का आधे से भी कम का ग्रॉस किया। इसे देखते हुए मल्टीप्लेक्स ओनर्स ने निर्णय लिया कि अब हर मल्टीप्लेक्स से सीक्रेट सुपरस्टार के दो-दो स्क्रीन कम कर गोलमाल अगेन को दे दिए जाए। इस फैसले से अजय देवगन की फिल्म को कितना फायदा होता है, इसका पता बाद में चलेगा। लेकिन, इतना तय है कि सीक्रेट सुपरस्टार के स्क्रीन कम होने से फिल्म के कलेक्शन क़म नहीं होंगे। क्योंकि, फिल्म पहले ही क्षमता से काफी कम कलेक्शन कर पा रही थी।
No comments:
Post a Comment