कनाडा की नवप्रीत बग्गा के बाद आजकल पाकिस्तान की ज़हालय सरहदी की चर्चा है। पाकिस्तान के लोग ज़हालय को पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा बताते हैं। ख़ास तौर पर सोशल मीडिया में उनके प्रियंका चोपड़ा लुक वाले फोटो खूब कमैंट्स पाते हैं। ज़हालय पाकिस्तानी मॉडल और टीवी एक्टर हैं। वह कई टेलीविज़न सीरियलों में काम कर चुकी है। उन्होंने कुछ पाकिस्तानी फ़िल्में भी की हैं । उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में रामचंद पाकिस्तानी का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार किया था। उनकी एक फिल्म चलें थे साथ इसी साल अप्रैल में रिलीज़ हुई है। ज़हालय का दावा है कि एक फिल्म निर्माता ने उनसे एक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की बॉडी डबल बनने के लिए कहा था। ज़हालय का यह भी दावा है कि उन्होंने जब पाकिस्तानी टीवी पर काम करना शुरू किया, उसी समय पाकिस्तान में भारतीय चैनल बैन कर दिए गए। उसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी। ज़हालय ने कहा था, "मुझे याद है, जब मैं शो होस्ट करती थी तो लोग मुझे मैं नहीं प्रियंका चोपड़ा ही समझते थे।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 17 October 2017
पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा
Labels:
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment