खबर गर्म है कि संजय दत्त ने ओमंग कुमार की बायोपिक फिल्म द गुड महाराजा छोड़ दी है। संजय दत्त ने यह फिल्म क्यों छोड़ी, साफ़ नहीं हुआ है। हो सकता है कि अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्तता के कारण उन्होंने ओमंग कुमार की फिल्म छोड़ दी हो। या फिर द गुड महाराजा का विवादों में घिर जाना भी एक कारण हो सकता है । वैसे संजय दत्त के पास फिल्मों की कमी नहीं। वह इस समय तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ की शूटिंग कर रहे हैं। वह अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत भी फ़िल्में बना रहे हैं। उन्हें तोरबाज़ फिल्म की शूटिंग भी करनी है। इस फिल्म में वह एक सैन्य अधिकारी का किरदार कर रहे हैं। महेश भट्ट ने १९९१ की फिल्म सड़क के सीक्वल के लिए संजय दत्त को ले लिया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू होगी। ऐसे में संजय दत्त के पास ओमंग कुमार के महाराजा के पास समय नहीं। वैसे भी फ्लॉप फिल्म के डायरेक्टर के साथ तुरंत दूसरी फिल्म कौन साइन करता है !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 17 October 2017
अब महाराजा नहीं बनेंगे संजय दत्त
Labels:
Sanjay Dutt,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment