बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के लिए अच्छी तारीखों के लिए बड़ो सितारों की दौड़ शुरू हो गई है। २०१८ में क्रिसमस तक रिलीज़ के लिए फ़िल्में तय हो चुकी हैं या उनके पारम्परिक रूप से रिलीज़ होने की उम्मीद की जा रही है। अब २०१९ भी बुक हो रहा है। बॉलीवुड के बड़े सितारों में सिर्फ अजय देवगन ही हैं, जो एडवांस में तारीखे ब्लॉक करने में विश्वास नहीं करते। बाकी सभी बड़े बॉलीवुड एक्टर्स अपनी फिल्मों की तारीखे एक साल एडवांस ब्लॉक करते रहते हैं। इस समय २०१९ के तमाम त्योहारों-राष्ट्रीय त्योहारों पर फिल्मों की रिलीज़ तय की जा चुकी है। पिछले दिनों ही, यशराज फिल्म्स ने हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अनटाइटल्ड एक्शन फिल्म को गणतंत्र दिवस २०१९ वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया था। करण जौहर ने अक्षय कुमार के साथ बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर अपनी फिल्म केसरी की रिलीज़ होली २०१९ तय कर दी। अब करण जौहर ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की पहली फिल्म को स्वतंत्रता दिवस २०१९ वीकेंड पर रिलीज़ करेंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार बन रही है। आमिर खान की ऑस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा पर बायोपिक फिल्म सैल्यूट क्रिसमस २०१९ के लिए ही बुक है। यह आमिर खान का परंपरागत वीकेंड है। पिछले दिनों फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को राकेश शर्मा की पत्नी के किरदार में लिए जाने की खबर थी । सलमान खान की फिल्म दबंग ३ उनके पसंदीदा ईद २०१९ वीकेंड पर रिलीज़ होगी। शाहरुख़ खान की आनंद एल राज के साथ अनाम फिल्म की रिलीज़ की तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन, यह फिल्म जब भी रिलीज़ होगी दीवाली वीकेंड पर ही रिलीज़ होगी। अब रही बात अजय देवगन की। अजय के हाथ में इस समय कई फ़िल्में हैं। उनकी २०१९ तक कौन सी फ़िल्म पूर्णता तक पहुंचेगी साफ़ नहीं हुआ है। इसलिए, अगर अजय देवगन की किसी फिल्म को २०१९ में रिलीज़ होना है तो किसी अक्षय कुमार, हृथिक रोशन, रणबीर कपूर, आमिर खान या सलमान खान से टकराव होना लाजिमी है। देखें किसका होता है टकराव !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 14 October 2017
२०१९ बुक
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment