अनुभव सिन्हा की सोशल थ्रिलर फिल्म मुल्क की शूटिंग आजकल लखनऊ में चल रही है। उत्तर प्रदेश में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होना आम बात हो गई है। लेकिन, मुल्क के शूट की ख़ास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग मलिहाबाद में हो रही है। मलिहाबाद में भी एक हवेली में की जा रही इस शूटिंग में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू पर दृश्य फिल्माए जा चुके हैं। यह वही हवेली है, जहाँ, १९७८ में, श्याम बेनेगल ने फिल्म जूनून की शूटिंग की थी। इस शूट में शशि कपूर और नसीरुद्दीन शाह के बीच बड़े गंभीर दृश्य फिल्माए गए थे। १९८१ में मुज़फ्फर अली की फिल्म उमराव जान की शूटिंग भी यहीं हुई थी। रेखा ने इस शूट में हिस्सा लिया था। आखिरी बार, २००१ में अनिल शर्मा ग़दर एक प्रेम कथा लेकर आये थे। दिलचस्प तथ्य यह है कि इस महल में शूट पहले की तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। क्या इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि मुल्क भी हिट फिल्म बनने जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 17 October 2017
'उमराव जान' की हवेली में 'मुल्क'
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment