पिछले दिनों दक्षिण की फिल्मों के प्रतिभाशाली अभिनेता कमल हासन ने अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं का खुलासा किया था। इसके साथ ही रजनीकांत से उनके टकराव, राजनीतिक गठजोड़, आगामी फिल्मों की रिलीज़,आदि की खबरें सुर्ख होने लगी। इनमे से एक खबर इंडियन २ को लेकर भी थी। २१ साल पहले निर्देशक शंकर ने कमल हसन के साथ द्विभाषी फिल्म इंडियन (हिंदी में हिंदुस्तानी) का निर्माण किया था। इस फिल्म में कमल हासन ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका की थी। इस फिल्म में कमल हासन का स्वतंत्रता सेनानी किरदार भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध मुहीम छेड़ता है। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। आज जब कि कमल हासन की राजनीतिक लालसा जोर मारने लगी है तो इंडियन मौजू फिल्म साबित होती है। इसीलिए, इंडिया २ के बनाये जाने की खबरें सुर्खियां पाने लगी। दक्षिण की ख़ास तौर पर तमिल राजनीति में फिल्म अभिनेताओं और फिल्मों का महत्व होता है। कमल हासन ने कुछ समय पहले बिग बॉस के तमिल संस्करण के प्रसारण के समय तमिलनाडु सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। इस लिहाज़ से इंडियन २ उनकी
राजनीति को खाद पानी देने वाली फिल्म साबित हो सकती है । इसीलिए, कमल हासन के प्रशंसकों इस खबर से बड़ा धक्का पहुंचा कि इंडियन २ में कमल हासन की जगह सूर्या को ले लिया गया है। सूर्या भी अपनी फिल्मों में भ्रष्टाचार और नेताओं से लोहा लेते रहते हैं। उनका एक भ्रष्टाचार विरोधी कथानक वाली फिल्म के लिए चयन स्वाभाविक भी था। लेकिन, अब साफ हो गया है कि इंडियन २ में कमल हासन बने रहेंगे। अभी वह फिल्म के किरदार के अनुकूल अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। १९९६ की तमिल और हिंदी फिल्म इंडियन के सीक्वल का निर्देशन भी शंकर ही करेंगे। जहाँ तक एक्टर कमल हासन की फिल्मों का सवाल है, उनकी दो फ़िल्में शाबाश नायडू और विश्वरूपम २ निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। उनकी पहली फिल्म विश्वरूपम २ (हिंदी में विश्वरूप २) ७ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में कमल हासन रॉ एजेंट बने हैं। दूसरी फिल्म शाबास नायडू तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है। तमिल और तेलुगु की शाबास नायडू हिंदी में शाबास कुंडू टाइटल के साथ रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 16 October 2017
क्या इंडियन नहीं रहे कमल हासन !
Labels:
Kamal Haasan,
साउथ सिनेमा,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment