संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि की असफलता का असर उनके करियर पर नहीं पड़ा लगता है। अब संजय दत्त एक्शन थ्रिलर फिल्म के बजाय हास्य-अपराध फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म २०१४ में रिलीज़ तमिल भाषा की कॉमेडी फिल्म जिगरठण्डा का हिंदी रीमेक है। अपेक्षाकृत छोटी स्टार कास्ट के बावजूद १० करोड़ में बनी फिल्म जिगरठण्डा ने बॉक्स ऑफिस पर ३५ करोड़ का ग्रॉस किया था। फिल्म की मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा और लक्ष्मी मेनन थे। जिगरठण्डा शार्ट फिल्म एक रियलिटी शो में बतौर सह निर्देशक काम करने वाले कार्तिक की कहानी है, जो आख़िरकार एक फीचर फिल्म का निर्देशक बन ही जाता है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ की थी। सिद्धार्थ को हिंदी फिल्म दर्शक आमिर खान के साथ फिल्म रंग दे बसंती में करण सिंघानिया की भूमिका में देख चुके हैं। बाद में सिद्धार्थ को कैरम के खेल पर आधारित फिल्म स्ट्राइकर और चश्मेंबद्दूर में देखा गया। यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म अ डर्टी कार्निवाल पर आधारित थी। फिल्म का कन्नड़ रीमेक भी किया गया। अब इस फिल्म को हिंदी में निशिकांत कामथ द्वारा बनाया जा रहा है। खबर है कि फिल्म से बॉलीवुड के कई बड़े नाम जोड़े गए हैं। जिगरठण्डा में एक खौफनाक हत्यारे असॉल्ट सेतु का किरदार था, जिसे बॉबी सिम्हा ने किया था। इस रोल के लिए बॉबी को बेस्ट सह अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। संजय दत्त को हिंदी में इसी किरदार के लिए लिया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर सिद्धार्थ की सह-निर्देशक वाली भूमिका करेंगे। फ़िल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। फिलहाल तो निशिकांत कामत फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 15 October 2017
जिगरठंडा के हिंदी रीमेक में संजय दत्त
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment