इस दीवाली वीकेंड पर दो हिंदी फ़िल्में आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया भूमिका वाली फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार और अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन रिलीज़ होंगी। इन दो फिल्मों के टकराव से बॉक्स ऑफिस पर धमाके होने लाजिमी हैं। लेकिन, सोचिये साउथ की !
साउथ के बॉक्स ऑफिस पर तो चार चार फ़िल्में टकरा रही हैं। इनमे से तीन फ़िल्में बड़े सितारों की और अरसे से चर्चित हो रही फ़िल्में हैं। एटली निर्देशित तमिल फिल्म मर्सल में विजय की तिहरी भूमिका है। फिल्म में उनकी तीन नायिकाएं सामंथा, नित्या मेनन और काजल अग्रवाल है। इस फिल्म के निर्माण में १३० करोड़ खर्च हुए हैं। रवि तेजा की एक्शन कॉमेडी फिल्म राजा द ग्रेट की नायिका मेहरीन पीरज़ादा हैं। इस फिल्म के निर्देशक अनिल रविपुड़ी हैं। फिल्म का बजट ४५ करोड़ है। तीसरी फिल्म तमिल भाषा में जेपीआर निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म चेन्नईल ओरु नाल २ है। फिल्म में सरतकुमार, नेपोलियन, सुहासिनी और अजय की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म २०१३ में रिलीज़ फिल्म चेन्नईल ओरु नाल की सीक्वल फिल्म है। चौथी फिल्म तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी मेयाधा मान है। शार्ट फिल्म मधु से प्रेरित रत्न कुमार निर्देशित इस फिल्म में वैभव रेड्डी, प्रिया भवानी शंकर और विवेक प्रसन्ना की मुख्य भूमिका है।
साउथ के बॉक्स ऑफिस पर तो चार चार फ़िल्में टकरा रही हैं। इनमे से तीन फ़िल्में बड़े सितारों की और अरसे से चर्चित हो रही फ़िल्में हैं। एटली निर्देशित तमिल फिल्म मर्सल में विजय की तिहरी भूमिका है। फिल्म में उनकी तीन नायिकाएं सामंथा, नित्या मेनन और काजल अग्रवाल है। इस फिल्म के निर्माण में १३० करोड़ खर्च हुए हैं। रवि तेजा की एक्शन कॉमेडी फिल्म राजा द ग्रेट की नायिका मेहरीन पीरज़ादा हैं। इस फिल्म के निर्देशक अनिल रविपुड़ी हैं। फिल्म का बजट ४५ करोड़ है। तीसरी फिल्म तमिल भाषा में जेपीआर निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म चेन्नईल ओरु नाल २ है। फिल्म में सरतकुमार, नेपोलियन, सुहासिनी और अजय की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म २०१३ में रिलीज़ फिल्म चेन्नईल ओरु नाल की सीक्वल फिल्म है। चौथी फिल्म तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी मेयाधा मान है। शार्ट फिल्म मधु से प्रेरित रत्न कुमार निर्देशित इस फिल्म में वैभव रेड्डी, प्रिया भवानी शंकर और विवेक प्रसन्ना की मुख्य भूमिका है।
No comments:
Post a Comment