भटिंडा पंजाब की मॉडल मेहरीन कौर पीरज़ादा दक्षिण की फिल्मों का बड़ा नाम बनने जा रही हैं। १९ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही तेलुगु कॉमेडी राजा द ग्रेट में रवि तेजा की नायिका मेहरीन कौर पीरज़ादा की यह पांचवी तेलुगु फिल्म है। मेहरीन का, अनुष्का शर्मा के साथ फ़न्तासी कॉमेडी फिल्म फिल्लौरी से हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। इस फिल्म में उन्होंने अनु का किरदार किया था, जिससे शादी करने कनन (सूरज शर्मा) कनाडा से भारत आता है। लेकिन, यहाँ आकर वह एक भूत फिल्लौरी (अनुष्का शर्मा) के लपेटे में आ जाता है। फिल्लौरी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। करियर के लिहाज़ से २०१७ मेहरीन के लिए शानदार लगता है। उनकी २९ सितम्बर को रिलीज़ फिल्म महानुभावुडू ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस समय वह १९ अक्टूबर को रिलीज़ के लिए तैयार तेलुगु फिल्म राजा द ग्रेट रिलीज़ में व्यस्त हैं। यह एक अंधे आदमी की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। मेहरीन की तमिल फिल्म नेंजिल थुनुविरुंधल १० नवंबर को रिलीज़ होगी। उनकी दो फिल्मों जवान और संघम पोस्ट प्रोडक्शन में हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 17 October 2017
एक हिंदी फिल्म की मेहरीन पीरजादा
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment