सर्कस की दुनिया में अपनी म्यूजिकल कल्पनाशीलता की बदौलत कीर्तिमान स्थापित करने वाले ट्रेंडसेटर पी टी बरनम के जीवन पर माइकल ग्रेसी निर्देशित फिल्म द ग्रेटेस्ट शोमैन क्रिसमस वीकेंड (२५ दिसंबर) रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में बरनम का किरदार ह्यु जैकमैन कर रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में ज़ेन्डया, रेबेका फर्गूसन, ज़क एफ्रोन, मिशेल विलियम्स, आदि की खास भूमिका है। फिल्म को जेनी बिक्स और बिल कन्डोन ने लिखा है। यह फिल्म २९ साल के अभिनेता ज़क एफ्रोन की पांचवी म्यूजिकल फिल्म है। उन्होंने हाई स्कूल म्यूजिकल ट्राइलॉजी के अलावा म्यूजिकल फिल्म हेअरस्प्रे में भी काम किया है। ह्यु जैकमैन का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह २००९ से इस फिल्म की तैयारी कर रहे थे। फिल्म की निर्देशक माइकल ग्रेसी की यह पहली फिल्म है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 14 October 2017
द ग्रेटेस्ट शोमैन बने हैं ह्यु जैकमैन
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment