सलमान खान को रेस ३ के लिए फाइनल किये जाने के बाद रेस ३ की रेस में दूसरे अभिनेता अभिनेत्रियों को शामिल करने का सिलसिला तेज़ हो चला है। सलमान खान, जैक्विलिन फर्नांडिस और आदित्य पंचोली के बाद रेस ३ की रेस में बॉबी देओल भी शामिल कर लिए गए हैं। बॉबी देओल यमला पगला दीवाना २ की रिलीज़ के चार साल बाद इसी साल कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज में अपने बड़े भाई सनी देओल और श्रेयस तलपड़े के साथ नज़र आये थे। इस लिहाज़ से बॉबी देओल के लिए रेस फ्रैंचाइज़ी में शामिल होने गौरव की बात है। बॉबी देओल ने इस खबर को देते हुए ट्वीट किया, "रमेश तौरानी के साथ रेस..... रेस ३ की टीम का हिस्सा बन कर बहुत बढ़िया महसूस हो रहा है। इससे पहले रमेश तौरानी रेस ३ परिवार में शामिल होने के लिए बॉबी देओल का स्वागत कर चुके थे। पिछले दिनों खबर थी कि सिध्दार्थ मल्होत्रा को रेस ३ की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आयी थी और उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था। अब्बास-मुस्तान निर्देशित रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूज़ा कर रहे हैं। फिल्म ईद २०१८ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 14 October 2017
रेस ३ की रेस में बॉबी देओल भी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment