 |
स्पाईडर में महेश बाबू |
तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू की द्विभाषी तमिल और तेलुगु फिल्म स्पाईडर को समीक्षकों की मिली-जुली सराहना-आलोचना मिलने के बावजूद दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। स्पाईडर बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का ग्रॉस कर चुकी है। इस जासूसी ड्रामा एक्शन फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है। जैसा कि अमूमन होता आया है, किसी सुपर हिट साउथ फिल्म के रीमेक बनाये जाने की खबरें गर्म होने लगती है। स्पाईडर के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। खबर गर्म थी कि मुरुगदास स्पाईडर का हिंदी रीमेक सलमान खान के साथ बनाने जा रहे हैं। आम तौर पर मुरुगदास की फिल्मों के हिंदी रीमेक सुपरहिट होते रहे हैं। लेकिन, मुरुगदास ने इस खबर का साफ़ खंडन किया है। मुरुगदास मानते हैं कि आंध्र प्रदेश में सलमान खान के काफी प्रशंसक हैं। यह सलमान खान, जो बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं, यह अच्छा नहीं होगा कि वह किसी ऐसी फिल्म के रीमेक में काम करें, जिसे दक्षिण का कोई सुपर स्टार कर चुका हो। ख़ास बात यह भी है कि सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर ज़िंदा है इसी साल रिलीज़ होने जा रही है। मुरुगदास ने स्वीकार किया कि वह सलमान खान के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन वज़ह ओरिजिनल हिंदी फिल्म होगी। किसी दक्षिण की फिल्म का रीमेक नहीं। दूसरी ओर यह खबर भी है कि महेश बाबू का स्पाईडर के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं। मगर, इस खबर की पुष्टि या खंडन महेश बाबू से जुड़े सूत्र नहीं करते।
No comments:
Post a Comment