टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज़ के बाद अक्षय कुमार अपनी हॉकी खिलाडी किशन लाल की बायोपिक फिल्म गोल्ड की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अक्षय कुमार किस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे ! इस सवाल के जवाब की तलाश में इंडस्ट्री जुटी हुई। अक्षय कुमार को इस समय भी दो बायोपिक फिल्मों निर्माता करण जौहर की फिल्म बैटल ऑफ़ सरगढ़ी और टी सीरीज की फिल्म मुग़ल में अभिनय करना है। मुग़ल स्वर्गीय गुलशन कुमार के जीवन पर फिल्म है। जिसमे अक्षय कुमार गुलशन कुमार का किरदार करेंगे। बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल केसर बताया जा रहा है। यह फिल्म १२ सितम्बर १८९७ को नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर पर हुए २१ सिखों वाली ब्रितानी सेना पर दस हजार अफगानियों ने हमला कर दिया था। इस हमले का सामना हवालदार ईशर सिंह के नेतृत्व में सिख सेना ने बखूबी लड़ा था। यह युद्ध इतिहास का सबसे बहादुरी से लड़ा गया युद्ध माना जाता है। अक्षय कुमार केशर में हवालदार ईशर सिंह का किरदार करेंगे। फिल्म में परिणीति चोपड़ा को अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में लिए जाने की भी खबर है। चूंकि इन दोनों फिल्मों की भूमिकाओं के अनुकूल अक्षय कुमार के लुक बिलकुल अलग है। इसलिए, अक्षय कुमार चाह कर भी दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ नहीं कर सकते। इसीलिए, सवाल पूछा जा रहा है कि गोल्ड में कौन ? मुग़ल या केसर ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 1 October 2017
अक्षय कुमार मुग़ल बनेंगे या ईशर सिंह !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment