हॉलीवुड की स्पेस ओपेरा स्टार वार्स की आठवीं फिल्म द लास्ट जेडाई को स्टार वार्स सागा की अब तक की फिल्मों में सबसे लम्बी फिल्म बताया जा रहा है। यह आठवीं फिल्म ठीक वहीँ से शुरू होगी, जहाँ निर्देशक जे जे अब्राम्स ने द फाॅर्स अवकेंस में छोड़ी थी। फिल्म रे के किरदार के साथ आगे बढ़ेगी। रे ने द फाॅर्स अवकेंस में बड़े संसार में कदम रखा है। उसकी यह यात्रा फिन, पोई और ल्यूक स्काईवॉकर के साथ स्टार वार्स कथा के अगले चरण में जाएगी। जो शायद इस श्रंखला की नवी फिल्म के साथ ख़त्म हो। द लास्ट जेडाई में भव्य युद्ध दृश्य हैं, ब्रह्माण्ड के चमत्कार है और कई नए चरित्र भी हैं। इसलिए, फिल्म की लम्बाई ज़्यादा होना स्वाभाविक है। खबर है कि द लास्ट जेडाई की लम्बाई १५० मिनट यानि लगभग ढाई घंटा बताई जा रही है। इससे पहले सबसे लम्बी स्टार वार्स सागा फ़िल्म १४२ मिनट लम्बी अटैक ऑफ़ द क्लोन्स थी। द लास्ट जेडाई की लम्बाई अ न्यू होप और द एम्पायर स्ट्राइक्स बैक से ३० मिनट और रिटर्न ऑफ़ जेडाई और द फैंटम मेनेस से २० मिनट लम्बी है। ढाई घंटे से ज़्यादा लम्बाई रखने वाली स्टार वार्स फिल्मों में रिवेंज ऑफ़ सिथ १४२ मिनट, द फाॅर्स अवकेंस १३५ मिनट और रोग वन १३३ मिनट लम्बी थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 1 October 2017
स्टार वार्स सागा की सबसे लम्बी फिल्म द लास्ट जेडाई
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment