Showing posts with label Chiyan Vikram. Show all posts
Showing posts with label Chiyan Vikram. Show all posts

Wednesday, 19 February 2020

Mani Rathnam की फिल्म में Aishwarya Rai Bachchan और Vikram


जिस दौरान, तमिल फिल्म निर्देशक मणि रत्नम, रोजा के बाद बॉम्बे के निर्माण में व्यस्त थे, उस दौरान उन्होंने एक बातचीत में पत्रकारों से कहा था कि वह कल्कि कृष्णामूर्ति के काल्पनिक ऐतिहासिक उपन्यास पोंनियिन सेलवन पर फिल्म का निर्माण करना चाहते हैं। वह इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बड़े बजट से बनाना चाहते थे। उस समय तक उनकी फिल्म रोजा का हिंदी संस्करण हिंदी बेल्ट के दर्शकों को प्रभावित कर चुका था।  इसलिए मणि रत्नम अपनी फिल्म को अखिल भारतीय स्टार कास्ट के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, बड़े बजट, तरीखों की समस्या और एक के बाद एक फिल्मों के निर्देशन में व्यस्त हो जाने के कारण मणि रत्नम अपना यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा सके।

पहला शिड्यूल थाईलैंड में पूरा 
अब यह प्रोजेक्ट काफी आगे निकल चुका है। मणि ने, इस फिल्म का पहला शिड्यूल थाईलैंड में पूरा कर लिया गया है। अब इस फिल्म की बाकी की शूटिंग भारत में ही होगी। फिलहाल, पोंनियिन सेलवन नाम से जानी जाने वाली यह फिल्म १०वी और ११वी शताब्दी के चोल साम्राज्य के पतन पर केंद्रित है। यह चोल राजा अरुलमोझीवर्मन के पतन की कहानी है। चोल राज परिवार के पेरिया पजूवेत्तारियर की पत्नी नंदिनी सत्ता की भूखी है तथा वह चोल साम्राज्य के पतन के लिए षड़यंत्र रचती है।

कई भाषाओँ में रिलीज़ 
हिंदी के अलावा, दूसरी कई भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित की जाने वाली इस फिल्म में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने पहचाने सितारों को शामिल किया गया है। थाईलैंड के शूट मे  हिस्सा लेने वाले ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति, तृषा और जयम रवि के अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्री शोभिता धुलिपला को भी स्टारकास्ट में शामिल किया गया है। बाद में कुछ दूसरे नाम भी फिल्म से जोड़े जाएंगे।

रावण के बाद विक्रम और ऐश्वर्या 
इस फिल्म से जुड़े दो नाम हिंदी दर्शकों के लिए दिलचस्प होंगे। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य षड्यंत्रकारी नंदिनी की भूमिका कर रही है। तमिल एक्टर विक्रम, फिल्म में राजकुमार आदित्य करिकालन की भूमिका कर रहे हैं। ऐश्वर्या के विक्रम के साथ काफी दृश्य बताये गए हैं। विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन दस साल बाद किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं। २०१० में प्रदर्शित मणि रत्नम की ही फिल्म रावण में इन दोनों कलाकारों ने साथ काम किया था।

२०२१ में पहला पार्ट 
पोंनियिन सेलवन को कई भारतीय भाषाओँ में डब कर, दो भागों में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल पूरी हो जाएगी। इसके बाद, २०२१ में पहला पार्ट रिलीज़ किया जाएगा। अभी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं हुआ है।   

Wednesday, 17 July 2019

ZEE Studios के Pehalwaan


दक्षिण के फिल्मकारों द्वारा बनाई जा रही फ़िल्में अब गैर दक्षिण राज्यों में अपने पैर तेज़ी से पसार रही हैं। अब दक्षिण में फिल्मों को पूरे भारत के बाज़ार को दृष्टिगत बनाया जाता है। इनमे बॉलीवुड के एक्टर भी होते हैं और इन्हें हिंदी सहित दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी बनाया जाता है।

ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) की फिल्म पहलवान (Pehalwaan) ऎसी ही फिल्म है। कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप (Sudeep) के साथ बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अभिनीत इस फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में फिल्म को प्रदर्शित करेंगे। गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में इतनी व्यापक रिलीज़ पाने वाली पहलवान पहली कन्नड़ फिल्म होगी।

इस फिल्म से, सुनील शेट्टी कन्नड़ फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहे  है। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह और आकांक्षा सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं ।

अपनी पहली कन्नड़ फिल्म के हिंदी में भी रिलीज़ होने से उत्साहित अभिनेता सुनील शेट्टी कहते हैं, “यह बहुत अच्छी खबर है कि पहलवान की  हिंदी में भी बड़ी रिलीज दी जा रही है। ज़ी स्टूडियो सबसे बड़ा निर्माता है और साथ ही बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर भी है। मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूँ । फिल्म ५ भाषाओं में है । मुझे लगता है कि भारत भर में २५०० से ज़्यादा स्क्रीन एक बहुत बड़ी रिलीज़ है।"

जी स्टूडियो, फिल्म को नेपाल और भूटान में भी फिल्म रिलीज करेगा।

Thursday, 11 July 2019

Zee Studios के Pehlwaan



ज़ी स्टूडियोज फिल्म पहलवान को गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम इन 5 भाषाओं में फिल्म को प्रदर्शित करेंगे।  गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में एक कन्नड़ फिल्म के लिए व्यापक रिलीज होगी।

ज़ी स्टूडियो ने आरआरआर मोशन पिक्चर्स के साथ कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी द्वारा अभिनीत आगामी बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा पहलवान प्रस्तुत करने के लिए हाथ मिलाया है, अभिनेता सुनील शेट्टी इस फिल्म से कन्नड़ फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहे  है।

सुपर-स्टाइल एक्शन के साथ एक देसी परिवार का मनोरंजन, कॉमेडी और हाई-ऑक्टेन ड्रामा फिल्म के लिए  सुदीप और एस कृष्णा यह सुपरहिट अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी फिर एक बार  ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद दूसरी बार एक साथ आये है । एस कृष्णा द्वारा निर्देशित, बहुत महत्वाकांक्षी एक्शन ड्रामा फिल्म पहलवान की सार्वभौमिक कहानी है, जो गर्व, प्यार और अपने खेल के लिए लड़ता है.  फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह, आकांक्षा सिंह भी प्रमुख भूमिका में  नजर आएंगे ।

कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप ने साझा किया, “एक अच्छा सहयोग हमेशा एक इनाम जैसे होता है। जब ज़ी स्टूडियो के नाम से आता है, तो यह सिर्फ एक सहयोग नहीं है, यह एक ताकत भी है। इस  टीम के चारों ओर हाथ है जो दिखयाई नहीं पड़ते पर वो अपना काम करते है ,' धन्यवाद, ज़ी स्टूडियोज, इस यात्रा में हमारे साथ शामिल होने के लिए।

अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा , “यह बहुत अच्छी खबर है! बेशक,  हिंदी में भी पहलवान के लिए एक बड़ी रिलीज सुनिश्चित करता है। ज़ी स्टूडियो सबसे बड़ा निर्माता है  और साथ ही बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर भी है। फिल्म को लेकर उत्साहित हु क्यूंकि एक शानदार रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म  ५ भाषों में है और , मुझे लगता है कि भारत भर में बड़ी यानि  2500+ स्क्रीन हैं, जो एक बहुत बड़ी रिलीज़ है। "

निर्देशक एस कृष्णा ने कहा , “पहलवान के पास एक सार्वभौमिक विषय है जो सभी के साथ जुड़ेगा। यह एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा है जो सबके दिल को छू लेगा । मुझे खुशी है कि ज़ी स्टूडियो को यह फिल्म  पसंद आई और वे इसे पूरे उत्तर भारत में रिलीज़ कर रहे है ।

स्टूडियो नेपाल और भूटान में भी फिल्म रिलीज करेगा। मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।

Tuesday, 6 November 2018

कमल हासन ने जारी किया कदरम कोंडन का फर्स्ट लुक पोस्टर


कमल हासन ने फिल्म कदरम कोंडन का पोस्टर जारी किया।  तमिल और इंग्लिश में इस पोस्टर में चियान विक्रम पूरे एक्शन अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।  उनके हाथों में हथकड़ियां लगी है।  शरीर का ऊपरी हिस्सा नंगा है। बाहों और दूसरे हिस्सों में टैटू बने नज़र आ रहे हैं। उनका  चेहरा धुंए से घिरा हुआ है।  चेहरे पर दाढ़ी और चश्मा पहने चियान काफी क्रोधित नज़र आ रहे हैं। 


इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता खुद कमल हासन हैं।  उनके राजकमल  फिल्म्स इंटरनेशनल की यह प्रस्तुति है। हालाँकि राजेश एम सेल्वा की इस एक्शन फिल्म में कमल हासन अभिनय नहीं कर रहे।  लेकिन, इस फिल्म में उनकी बेटी अक्षरा हासन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।  इस फिल्म की शूटिंग मलेशिया में जल्द शुरू होगी।

मीना कुमारी से प्रभावित है मिर्ज़ापुर की रसिका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 3 June 2018

अब 'सामी' का बदला सामी २ से लेंगे विलेन के बेटे !

एक ईमानदार पुलिस आधिकारी आरुसामी को घूस के अपराध में फंसा दिया जाता है। लम्बे समय बाद वह वापसी करता है, तो गैंगस्टर्स का सफाया करने की ठान कर। 

यह कहानी है १ मई २००३ को रिलीज़ चियान विक्रम, तृषा, विवेक, कोटा श्रीनिवास राव (पेरुमल पिचाई) और रमेश खन्ना की तमिल एक्शन फिल्म सामी की।

इस फिल्म से कोटा श्रीनिवास राव का बतौर खलनायक डेब्यू हुआ था।

सामी का निर्देशन हरी ने किया था।

फिल्म को बड़ी सफलता मिली। पांच करोड़ के बजट में बनी सामी ने बॉक्स ऑफिस पर ५१ करोड़ का कारोबार किया।

इस सफलता को देख कर इस फिल्म के भारत की दूसरी भाषाओँ में  रीमेक भी बने।

हिंदी में इस फिल्म को, संजय दत्त के साथ पुलिसगिरी (२०१३) के नाम के साथ बनाया गया।  

लेकिन, फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  मूल सामी  को गुंडा  ३ टाइटल के साथ हिंदी में डब कर टेलीविज़न पर  रिलीज़ किया गया था। 

अब इस फिल्म का सीक्वल सामी २ या सामी स्क्वायर रिलीज़ होने को है।  

सामी स्क्वायर की कहानी अब बेटों तक आ पहुंची है।  पेरुमल पिचाई के तीन बेटे आरूसामी के बेटे रामासामी (चियान विक्रम) से बदला लेने के लिए कहर बरपा देते हैं। 

वह कैसे करेगा इनका मुक़ाबला !

इस सीक्वल  फिल्म को लिखा और निर्देशित हरी ने ही किया है।

फिल्म में चियान विक्रम की मुख्य भूमिका के अलावा कीर्ति सुरेश, प्रभु गणेशन बॉबी सिम्हा, सूरी, जॉनी विजय, आदि की मुख्य भूमिका है।

यह फिल्म १४ जून को रिलीज़ हो रही है। 


आज थोड़ी देर बाद सामी स्क्वायर या सामी २ का ट्रेलर रिलीज़ होगा।  



रजनीकांत की फिल्म में पति पत्नी और वह- पढ़ने के लिए क्लिक करें