एक ईमानदार पुलिस आधिकारी आरुसामी को घूस के अपराध में फंसा दिया जाता
है। लम्बे समय बाद वह वापसी करता है, तो
गैंगस्टर्स का सफाया करने की ठान कर।
यह
कहानी है १ मई २००३ को रिलीज़ चियान विक्रम, तृषा, विवेक, कोटा श्रीनिवास राव (पेरुमल पिचाई) और रमेश
खन्ना की तमिल एक्शन फिल्म सामी की।
इस फिल्म से कोटा श्रीनिवास राव का बतौर
खलनायक डेब्यू हुआ था।
सामी का
निर्देशन हरी ने किया था।
फिल्म को बड़ी सफलता मिली। पांच करोड़ के बजट में बनी सामी ने बॉक्स ऑफिस
पर ५१ करोड़ का कारोबार किया।
इस सफलता को
देख कर इस फिल्म के भारत की दूसरी भाषाओँ में
रीमेक भी बने।
हिंदी में इस फिल्म
को, संजय दत्त
के साथ पुलिसगिरी (२०१३) के नाम के साथ बनाया गया।
लेकिन, फिल्म बुरी तरह से असफल हुई। मूल सामी
को गुंडा ३ टाइटल के साथ हिंदी में
डब कर टेलीविज़न पर रिलीज़ किया गया था।
अब इस फिल्म का सीक्वल सामी २ या सामी स्क्वायर रिलीज़ होने को है।
वह कैसे करेगा इनका मुक़ाबला !
इस सीक्वल फिल्म को लिखा और
निर्देशित हरी ने ही किया है।
फिल्म में चियान विक्रम की मुख्य भूमिका के अलावा कीर्ति सुरेश, प्रभु गणेशन
बॉबी सिम्हा,
सूरी,
जॉनी विजय,
आदि की मुख्य भूमिका है।
यह फिल्म
१४ जून को रिलीज़ हो रही है।
आज थोड़ी देर बाद सामी स्क्वायर या सामी २ का ट्रेलर रिलीज़ होगा।
रजनीकांत की फिल्म में पति पत्नी और वह- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment