भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Akshara Haasan. Show all posts
Showing posts with label Akshara Haasan. Show all posts
Tuesday, 20 November 2018
दीपिका और रणवीर की कोंकणी शादी
Labels:
Akshara Haasan,
Deepika Padukone,
Ranveer Singh,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 6 November 2018
कमल हासन ने जारी किया कदरम कोंडन का फर्स्ट लुक पोस्टर
कमल हासन ने फिल्म कदरम कोंडन का पोस्टर जारी किया। तमिल और इंग्लिश में इस पोस्टर में चियान विक्रम पूरे एक्शन अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। उनके हाथों में हथकड़ियां लगी है। शरीर का ऊपरी हिस्सा नंगा है। बाहों और दूसरे हिस्सों में टैटू बने नज़र आ रहे हैं। उनका चेहरा धुंए से घिरा हुआ है। चेहरे पर दाढ़ी और चश्मा पहने चियान काफी क्रोधित नज़र आ रहे हैं।
इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता खुद कमल हासन हैं। उनके राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल की यह प्रस्तुति है। हालाँकि राजेश एम सेल्वा की इस एक्शन फिल्म में कमल हासन अभिनय नहीं कर रहे। लेकिन, इस फिल्म में उनकी बेटी अक्षरा हासन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग मलेशिया में जल्द शुरू होगी।
मीना कुमारी से प्रभावित है मिर्ज़ापुर की रसिका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Akshara Haasan,
Chiyan Vikram,
First look,
Poster,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 28 March 2018
वेब सीरीज में अक्षरा हासन
वेब सीरीज की
अवधारणा बॉलीवुड के साथ साथ साउथ के एक्टरों को भी रास आने लगी है। दक्षिण के अभिनेता अभिनेत्रियों को भी ऐसा लगता
है कि वेब सीरीज के माध्यम में काफी कुछ किया जा सकता है। इसका प्रभाव भी किसी
फिल्म से कम नहीं। इसी का नतीजा है कि सफल
तमिल फिल्म विवेगम की अभिनेत्री अक्षरा हासन भी वेब सीरीज की ओर मुड़ चली हैं। अक्षरा हासन की इस वेब सीरीज के लिए, निर्माता विउ से बात चल रही है। विउ ने राणा डग्गुबाती के साथ वेब सीरीज सोशल
का निर्माण किया था। यह वेब सीरीज काफी
सफल हुई थी। जहाँ तक, श्रुति हासन की वेब सीरीज का सवाल है, यह सीरीज एंजेला वेर्डनियस की किताब द गुडबाय गर्ल पर आधारित है। इस किताब की कहानी की नायिका निक मेसन है, जो अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई सेना की
सार्जेंट है। वह गुडबाय गर्ल के पत्रों का
आनंद लेती रहती है। अब वह छुट्टियों में
घर जाने की तैयारी कर रही है कि तभी उसे गुडबाय गर्ल का पत्र प्राप्त होता
है। इस पत्र के प्राप्त होने के बाद निक
का इरादा कुछ दूसरा हो जाता है। इस पुस्तक
के भारतीय रूपांतरण में क्या कहानी दिखाई जाएगी, अभी साफ़ नहीं हुआ है। लेकिन, यह पता चला है कि इस वेब सीरीज में अक्षरा
हासन को धुंआधार एक्शन करने होंगे। इस
सीरीज का निर्देशन हिट हिंदी फिल्म आशिक़ बनाया आपने के निर्देशक आदित्य दत्ता
करेंगे।
मिलन टॉकीज की शूटिंग लोकेशन से - क्लिक करें
Labels:
Akshara Haasan,
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)