Showing posts with label Ram Charan. Show all posts
Showing posts with label Ram Charan. Show all posts

Tuesday, 30 June 2020

Ram Charan और Jr. NTR के गुरु Ajay Devgan


हिंदी फिल्म दर्शक उस समय हैरान रह गए थे, जब तानाजी द अनसंग वारियर एक्टर अजय देवगन ने, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर में एक्सटेंडेड रोल करने पर सहमति दी थी। बेशक, राजामौली से उनके पुराने सम्बन्ध थे। लेकिन, रामचरण और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के कैमिया में ऐसा क्या था कि अजय देवगन ने उसे हां कर दी?

गुरु की भूमिका में- अब जवाब मिल गया है। इस फिल्म में अजय देवगन, रामचरण के अल्लूरी सीतारामन राजू और जूनियर एनटीआर के कोमारम भीमा के गुरु की भूमिका कर रहे हैं। वह फिल्म में दिल्ली के स्वतंत्रता सेनानी बने हैं। वही, इन दोनों को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। अजय देवगन, रामचरण और जूनियर एनटीआर के बीच के तमाम दृश्य लगभग दस दिनों तक, हैदराबाद में दिल्ली का सेट लगा कर पूरे किये गए हैं।

अखिल भारतीय अपील- एक साल पहले, राजामौली ने आर आर आर में तेलुगु फिल्मों के सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के कुछ सितारों को भी लिए जाने का ऐलान किया था। आर आर आर का निर्माण अखिल भारतीय अपील वाला किया जा रहा था। इस फिल्म को दक्षिण की भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना था। इसलिए, बॉलीवुड के कलाकारों का फिल्म में शामिल किया जाना, स्वभाविक था। लेकिन, अजय देवगन की मौजूदगी उनके प्रशंसकों को तभी आकर्षित करती, जब उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती।

विदेशी हीरोइन का देशी हीरो -चूंकि, आर आर आर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की कथा है, इसलिए फिल्म में रे स्टीवेंसन, एलिसन डूडी और ओलिविया मोरिस जैसे हॉलीवुड ब्रितानी कलाकार भी शामिल किये गए हैं। ओलिविया मोरिस ने जूनियर एनटीआर की प्रेमिका की भूमिका है। जबकि, रामचरण की जोड़ीदार अलिया भट्ट हैं।

कुछ ख़ास बातें - यहाँ बताते चले कि एसएस राजामौली ने अपने पिता केवी विजयेन्द्र प्रसाद के कथानक पर फिल्म की पटकथा खुद लिखी है। फिल्म आर आर आर को तेलुगु में रौद्रम रणम रुधिरम और हिंदी में राइज रोर रिवोल्ट टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म अगले साल ८ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित हो सकती है।

Friday, 27 March 2020

तेलुगु एक्टर Ram Charan के जन्मदिन पर RRR के Alluri Sitarama Raju की एक झलक


Friday, 10 January 2020

३० जुलाई को रिलीज़ होगी राजामौली की RRR


हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए दक्षिण से एक बढ़िया खबर है। बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन के निर्देशक एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान का दिया गया है। यह फिल्म इस साल गर्मियों में ३० जुलाई को प्रदर्शित की जायेगी।

२०१८ में शुरू हुई थी शूटिंग
पिछले दो सालों से लगातार चर्चा में रहने वाली दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दोस्तों की कहानी को, राजामौली २०१८ से सेलुलॉइड पर उतार रहे हैं। इस फिल्म में, बाहुबली के प्रभास और राजा डग्गुबाती तो नहीं है। लेकिन, दो तेलुगु फिल्म सुपरस्टार एनटीआर जूनियर और राम चरण केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। रामचरण को हिंदी फिल्म दर्शकों ने, २०१३ में प्रदर्शित अपूर्व लाखिया की एक्शन फिल्म ज़ंजीर में देखा था। मगर, एनटीआर जूनियर से हिंदी दर्शकों का पहला परिचय आरआरआर से ही होगा। वैसे इन दोनों अभिनेताओं की तेलुगु फिल्मों के डब संस्करण हिंदी दर्शक देख चुका है।

काल्पनिक स्वंतंत्रता सेनानी
इस फिल्म की कहानी दो काल्पनिक स्वतंत्रता सेनानियों की है, जिन्होंने १९२० के दशक में अंग्रेजो और निजाम के खिलाफ युद्ध छेड़ा था । इस फिल्म में थोडा रोमांस का भी तडका भी है। इस रोमांस को बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अलिया भट्ट और ब्रिटिश अभिनेत्री एमा रॉबर्ट्स करेंगी। फिल्म में दो स्वतंत्रता सेनानी दोस्तों में एनटीआर जूनियर ने कोमराम भीमा और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका की है।

विजयेंद्र प्रसाद है लेखक
आरआरआर में, विदेशी कलाकारों में ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेंसन और एलिसन डूडी की भूमिकाये बेहद ख़ास है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन का विस्तारित कैमिया है। यह भूमिका बेहद दमदार बताई जा रही है। फिल्म को बाहुबली और बजरंगी भाईजान के लेखक विजयेन्द्र प्रसाद द्वारा ही लिखा गया है। इसलिए फिल्म के कुछ ख़ास होने की उम्मीद करना बेमानी न होगा।

Sunday, 31 March 2019

राजामौली की ट्रिपल आर में चार बॉलीवुड एक्टर !



बाहुबली सीरीज के निर्देशक एस एस राजामौली (S S Rajamouli) ने, जब पिछले साल, तेलुगु फिल्मों के दो सुपर सितारों रामचरण (Ramcharan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr.) को लेकर पीरियड फिल्म आर आर आर (यानि ट्रिपल आर) बनाये जाने का ऐलान किया था, उस समय बहुत दक्षिणेत्तर भारत के दर्शकों का ध्यान इस फिल्म की ओर ख़ास नहीं गया था।


लेकिन, जैसे ही राजामौली ने अपनी फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgan) को लिए जाने का ऐलान किया, पूरे हिंदुस्तान की निगाहें इस फिल्म पर टिक गई।

ट्रिपल आर RRR) , १९२० में दक्षिण के दो स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर फिल्म है।  रामचरण (Ramcharan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr.) इन भूमिकाओं में होंगे।  फिल्म में रामचरण के साथ आलिया भट्ट की और एनटीआर जूनियर के साथ डेज़ी एडगर जोंस (Daisy Edgar Jones) की जोड़ी बनाई गई है।


फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) की भूमिका काफी ख़ास बताई गई थी। अब ट्रिपल आर के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का नाम भी जुड़ गया है।

RRR में इन दोनों की भूमिका क्या होगी, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन, यह तय है कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के किरदार भी, अजय देवगन के किरदार की तरह बेहद ख़ास होंगे।

तीन बॉलीवुड हीरो वाली फिल्म RRR तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बनाई जा रही है।



बॉलीवुड में भाग्यश्री वापस लाएंगे अभिमन्यु !-  क्लिक करें 

Friday, 16 November 2018

राजामौली की फिल्म में जाह्नवी कपूर !


खबर बहुत गर्म है और बॉलीवुड के लिहाज़ से महत्वपूर्ण भी 

ट्रिपल आर फिल्म
बाहुबली और बाहुबली २ जैसी सबसे सफल भारतीय सीरीज बनाने वाले एस एस राजामौली दक्षिण के दो बड़े सितारों को लेकर फिल्म ट्रिपल आर यानि आरआरआर का निर्माण करने जा रहे हैं । यह अस्थाई टाइटल है । बाद में इसका उपयुक्त टाइटल तय किया जाएगा ।

दक्षिण के कई बड़े सितारे 
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण की मुख्य भूमिका है । खबर है कि इस फिल्म में कई दूसरे बड़े सितारे भी शामिल किये जायेंगे ।

सबसे महँगी फिल्म 
यह एक पीरियड फिल्म है और दक्षिण की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है । इस फिल्म के नायकों के लिए एक नायिका की भूमिका के लिए कीर्ति सुरेश को शामिल किया गया है ।


साउथ में होगा डेब्यू !
खबर गर्म है कि इस फिल्म से श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर का भी साउथ इंडस्ट्री में प्रवेश हो सकता है । अभी प्रोडक्शन हाउस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अफवाह काफी गर्म है कि जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म में होंगी ।
             
धड़क के बाद जाह्नवी का तख़्त !
जाह्नवी कपूर की पहली हिंदी फिल्म धड़क थी, जो जुलाई में रिलीज़ हुई थी । वह करण जौहर की एक सितारा बहुल फिल्म तख़्त में भी अहम् भूमिका कर रही हैं ।

शूटिंग १९ नवंबर से 
एस एस राजामौली की फिल्म का महूरत हो चुका है । फिल्म की शूटिंग १९ नवम्बर से शुरू हो जायेगी ।  


रजनीकांत के डायरेक्टर बनाएंगे बिरसा मुंडा पर फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 9 November 2018

तेलुगु फिल्म विनया विधेया रामा का टीज़र

Sunday, 4 November 2018

राजामौली की अगली फिल्म ट्रिपल आर


दक्षिण के, हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने निर्देशक एस एस राजामौली, बाहुबली सीरीज की थकान को उतारने के बाद एक बार फिर मैदान में हैं।
सबसे बड़ी तेलुगु फिल्म 
वह तेलुगु सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। आज इस फिल्म का महूरत होगा। यह एक सितारा बहुल फिल्म होगी।  डीवीवी एंटरटेनमेंटस की इस फिल्म का टाइटल आरआरआर होगा। इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ के करीब होगा।  


जूनियर एनटीआर और राम चरण एक साथ 
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण की मुख्य भूमिका होगी। खबर है कि ट्रिपल आर एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी।  फिल्म की पृष्ठभूमि में १९२० का दशक होगा। इस फिल्म को राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। उन्होंने, फिल्म की स्क्रिप्ट में इन दोनों बड़े अभिनेताओं को बराबर के मौके दिए हैं। ऐसा स्वाभाविक भी हैं। क्योंकि यह दोनों अपने अपने क्षेत्र में पकड़ रखने वाले अभिनेता हैं और दोनों के प्रशंसकों की संख्या बहुत ज़्यादा है।


राजामौली की पीरियड ड्रामा और पुनर्जन्म फ़िल्में  
यहाँ बताते चलें कि राजामौली के करियर की शुरुआत जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म स्टूडेंट नंबर १ से हुई थी।  वह जूनियर एनटीआर के साथ कुल तीन फ़िल्में कर चुके हैं।  उन्होंने राम चरण के साथ मगधीरा जैसी सुपर हिट फिल्म की है।  उनकी फ़िल्में पीरियड ड्रामा या पुनर्जन्म पर केंद्रित होती रही है।  हालाँकि, ट्रिपल आर भी एक पीरियड फिल्म है । इसलिए यह देखने की उत्सुकता होगी कि राजामौली इन दोनों  अभिनेताओं के साथ इस फिल्म को किस प्रकार का ट्रीटमेंट देते हैं।  
२०१८ के आखिरी दो महीने, सिर्फ ५० दिन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 8 June 2018

करण-अर्जुन का तेलुगु रीमेक बनाएंगे बाहुबली डायरेक्टर !

मार्च में, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ अपने एक प्रोजेक्ट का ऐलान किया था।

इस प्रोजेक्ट को उन्होंने आर आर आर (RRR) टाइटल दिया था।

फिल्म की बारे में दूसरी बातों का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन, यह ज़रूर बताया गया था कि राजामौली का यह फिल्म सितारा बहुल फिल्म होगी। यह भी बताया गया था कि राम चरण और जूनियर एनटीआर दो भाइयों की भूमिका करेंगे। रामचरण बड़े भाई और एक गैंगस्टर तथा जूनियर एनटीआर एक पुलिस अफसर की भूमिका करेंगे।

अब इस फिल्म को लेकर कुछ बड़े खुलासे किये गए हैं। 

बताया जा रहा है कि राजामौली की यह फिल्म एक रीमेक फिल्म होगी।

यह फिल्म, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की शाहरुख़ खान और सलमान खान की जोड़ी की फिल्म करण-अर्जुन का तेलुगु रीमेक फिल्म होगी। 

बताते चलें कि नब्बे के दशक में रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ६ करोड़ खर्च हुए थे।  करण-अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर ५३.५८ करोड़ का कारोबार किया था। 

राजामौली का इसका रीमेक एक शानदार घटना ही होगी। 

लेकिन, फिलहाल इस फिल्म के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। 

सूत्र बताते हैं कि राजामौली अपने पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ फिल्म की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं। 

जहाँ तक फिल्म के दो नायकों का सवाल है, राम चरण की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म रंगस्थलम ३० मार्च को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने, ६० करोड़ के बजट के एवज में २३० करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

जूनियर एनटीआर निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म के लिए पसीना बहा रहे हैं। 


क्या दूसरी फिल्म में भी जोड़ी बनायेंगे इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर -  पढ़ने के लिए क्लिक करें