मार्च में, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने राम चरण
और जूनियर एनटीआर के साथ अपने एक प्रोजेक्ट का ऐलान किया था।
इस प्रोजेक्ट को उन्होंने आर आर आर (RRR) टाइटल दिया
था।
फिल्म की बारे में दूसरी बातों का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन,
यह ज़रूर बताया गया था कि राजामौली का यह फिल्म सितारा बहुल फिल्म होगी। यह
भी बताया गया था कि राम चरण और जूनियर एनटीआर दो भाइयों की भूमिका करेंगे। रामचरण
बड़े भाई और एक गैंगस्टर तथा जूनियर एनटीआर एक पुलिस अफसर की भूमिका करेंगे।
अब इस फिल्म को लेकर कुछ बड़े खुलासे किये गए हैं।
बताया जा रहा है कि राजामौली की यह फिल्म एक रीमेक फिल्म होगी।
यह फिल्म, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की शाहरुख़ खान
और सलमान खान की जोड़ी की फिल्म करण-अर्जुन का तेलुगु रीमेक फिल्म होगी।
बताते चलें कि नब्बे के दशक में रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ६ करोड़
खर्च हुए थे। करण-अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर
५३.५८ करोड़ का कारोबार किया था।
राजामौली का इसका रीमेक एक शानदार घटना ही होगी।
लेकिन, फिलहाल इस फिल्म के बारे में आधिकारिक रूप
से कुछ नहीं कहा गया है।
सूत्र बताते हैं कि राजामौली अपने पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ
फिल्म की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं।
जहाँ तक फिल्म के दो नायकों का सवाल है, राम चरण की
तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म रंगस्थलम ३० मार्च को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने,
६० करोड़ के बजट के एवज में २३० करोड़ का कारोबार कर लिया है।
जूनियर एनटीआर निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म के लिए पसीना बहा
रहे हैं।
क्या दूसरी फिल्म में भी जोड़ी बनायेंगे इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment