संजय लीला
भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का फर्स्ट लुक जारी कर दिए गए हैं। इन दो
फर्स्ट लुक पोस्टरों में आलिया भट्ट गंगूबाई की भूमिका में नज़र आ रही हैं। यह
फिल्म काठियावाड़ की गंगूबाई की है, जो कमाठीपुरा के कोठों की संरक्षिका थी। कभी, वह एक गैंगस्टर थी। लेकिन, कमाठीपुरा के कोठों में ज़बरदस्ती लाई जाने
वाली औरतों की दशा देख कर, उसने उन्हें संरक्षण देने का फैसला किया।
एक समय, मुंबई के कोठों में कोई भी लड़की ज़बरदस्ती
नहीं बैठाई जा सकती थी। आलिया भट्ट, इसी गंगूबाई की भूमिका कर रही हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्मों की
खासियत इसके भव्य सेट्स और मधुर संगीत होते हैं। ख़ामोशी द म्यूजिकल से लेकर पद्मावत तक
फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी में भी गीत हैं। कोठों और तवायफों की
कहानी है, तो गीत संगीत तो लाजिमी हैं। लेकिन, इन तमाम गीतों की खासियत यह है कि इनमे से
कोई भी गीत आलिया भट्ट ने नहीं गाया है। बेशक, इन गीतों के फ्रेम में आलिया भट्ट होगी, लेकिन यह सभी गीत पार्श्व में बज रहे
होंगे। यानि यह गीत गंगूबाई के मनोभावों को दर्शाने वाले होंगे। बताते हैं कि
ब्लैक के बाद, गंगूबाई काठियावाड़ी भी, संजय लीला भंसाली की रीयलिस्टिक फिल्म है।
संजय लीला भंसाली ने फिल्म को वास्तविकता के करीब लाने के लिए उस समय के सेट्स के अलावा परिधानों पर भी काफी ध्यान
दिया है। गंगूबाई के वस्त्र काफी साधारण किस्म में
किरदार के अनुरूप होंगे। ज़ाहिर है कि आलिया भट्ट के लिए ग्लैमरस दिखने का कोई मौक़ा
नही होगा। इस फिल्म को सिंक तकनीक से शूट किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि शूटिंग
के दौरान जो संवाद बोले जायेगे, वह डब नहीं किये जाएंगे। इसलिए आलिया भट्ट को अपनी संवाद अदायगी
परफेक्ट रखनी होगी। गंगूबाई काठियावाड़ी ११ सितम्बर को प्रदर्शित होगी। आलिया भट्ट
के एक अन्य फिल्म रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र भी इसी साल रिलीज़ होनी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 1 February 2020
भंसाली की गंगूबाई नहीं गायेगी गीत !
Labels:
Alia Bhatt,
Sanjay Leela Bhansali,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment