सैफ अली खान, ३१ जनवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म जवानी
जानेमन में में एक पिता की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। यह भूमिका, सैफ की उम्र और उनकी इमेज के लिहाज़ से
काफी उपयुक्त है।नितिन कक्कड़ निर्देशित इस दिलचस्प पारिवारिक ड्रामा फिल्म से पूजा
बेदी की बेटी अलाया एफ बॉलीवुड में अपनी एंट्री कर रही है। वह इस फिल्म में सैफ
अली खान की बेटी की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म के जारी ट्रेलर से सैफ और अलाया
की केमिस्ट्री खूब लगती है। सैफ अली खान, फिल्म में अपनी युवा सह अभिनेत्री अलाया से काफी प्रभावित हैं। वह
कहते हैं,
"अलाया ने इस
फिल्म को सबसे आसान और स्पेशल बना दिया। मैंने शाहरुख खान के साथ काम किया है। वह बहुत ही अमेजिंग था। अलाया में भी वही
एनर्जी है । हमने कई बड़े सीन्स एक बार में ही कर लिए और उसे कोई परेशानी नहीं हुई।
यह अविश्वसनीय था।” अलाया ऍफ़ यानि अलाया फ़र्नीचरवाला, संदोकान अभिनेता कबीर बेदी की नातिन हैं।
कबीर बेदी को जितनी प्रसिद्धि विदेश में मिली, उतनी बॉलीवुड में नहीं मिली। हलचल, हथकड़ी, कच्चे धागे, मंज़िलें और भी हैं और नागिन जैसी फिल्मों
के खूबसूरत अभिनेता कबीर बेदी की, राकेश रोशन की फिल्म खून भरी मांग की नकारात्मक भूमिका से शुरुआत काफी
सफल रही। इस लिहाज़ से, उनकी सोशलाइट प्रोतिमा बेदी से बेटी पूजा
बेदी को सफलता नहीं मिली। पूजा बेदी ने आमिर खान की फिल्म जो जीता वह सिकंदर में
मर्लिन मोनरो की तरह हवा में स्कर्ट लहरा कर हलचल तो मचाई। लेकिन, बतौर नायिका पहली फिल्म विषकन्या में तमाम
अंग प्रदर्शन के बावजूद दर्शकों को निराश किया। इसके बाद, लूटेरे, फिर तेरी कहानी याद आई और आतंक ही आतंक के
बाद, पूजा बेदी गुमनामी में गुम हो गई। अब भविष्य बताएगा कि सैफ द्वारा शाहरुख़ खान की एनर्जी वाली अभिनेत्री बताई जाने
वाली अलाया एफ बॉलीवुड में क्या गुल खिलाती है !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 1 February 2020
Alia F में शाहरुख़ खान जैसी एनर्जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment