तमिलनाडू के
भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) के १०३वे जन्मदिवस पर हिंदी सहित तीन
भाषाओं में बनाई जा रही फिल्म थालावी का एमजीआर लुक जारी किया गया। इस फिल्म में
तमिल सिनेमा के अभिनेता अरविन्द स्वामी एमजीआर की भूमिका में नजर आने वाले हैं ।
थालैवी के फर्स्ट लुक में अरविन्द स्वामी ही एमजीआर लुक में है। अरविंद का यह लुक
इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है । कुछ समय पहले फिल्म से
कंगना रनौत के जयललिता लुक को जारी किया गया था, जिसे भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और
उनके लुक की काफी चर्चा भी हुई थी। अब एक बार फिर से अरविन्द स्वामी के लुक ने
तहलका मचा दिया है । बता दें कि फिल्म थालैवी जयललिता की जिंदगी के कई अहम पन्नों
को दर्शाएगी । इन पन्नों में एमजीआर का किरदार महत्वपूर्ण है । जयललिता के स्टारडम
और उनकी जिंदगी में एम जी आर की क्या भूमिका रही
है, यह बात जगजाहिर है। ऐसे में किसी भी ऐसे
एक्टर को कास्ट करना जो कि किरदार में फिट न बैठे सही नहीं था। यही वजह है कि
अरविंद स्वामी का चुनाव किया गया है। अरविंद स्वामी ने रोजा और बॉम्बे जैसी
फिल्मों में अभिनय से हिंदी दर्शकों का दिल जीता है। थालावी से एक बार फिर से वह
हिंदी सिनेमा में प्रवेश करेंगे। इस फिल्म का निर्माण विष्णु वर्धन इंदूरी और
शैलेश आर सिंह कर रहे हैं । फिल्म के निर्देशक एएल विजय हैं । थालावी इस २६ जून को
रिलीज होगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 1 February 2020
MGR बने रोजा बॉय Arvind Swami
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment